Advertisement

नवरात्रि पूजन से पहले इस तरह करें मंदिर की सफाई

नवरात्रि हिंदुओं का बहुत बड़ा पर्व है. साल में चार बार आने वाली नवरात्रि नौ दिनों तक मनाई जाती है. इस दिन के लिए खास तैयारी की जाती हैं और उसमें से एक महत्‍वपूर्ण काम घर और मंदिर की सफाई करने का है.

नवरात्र नौ दिनों तक मनाई जाती है नवरात्र नौ दिनों तक मनाई जाती है
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

नवरात्रि शुरू होने में सिर्फ एक दिन बाकी हैं और लोग इस पर्व की तैयारियों में लगे हुए हैं. नौ दिन देवी पूजन और माता की चौकी की स्‍थापना करने से पहले घर को शुद्ध करना बहुत जरूरी होता है. इसलिए घर और मंदिर को एक दिन पहले ही साफ कर लेना चाहिए ताकि सुबह उठकर होने वाले झंझट से बचा जा सके और सही मूहर्त के समय पूजा की जा सके. आइए जानें, सफाई के दौरान ध्‍यान देने वाली कुछ जरूरी बातें:

Advertisement

1. पूजा का कमरा साफ करना जरुरी है अगर उस कमरे में छोटा सा मंदिर भी हो तो उसे भी साबुन के पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें.

2. यदि भगवान की मूर्ति धातु या चांदी की बनी है तो उसे नमक या टूथपेस्ट लगा कर साफ करें. इससे मूर्ति चमक उठेगी.

3. पूजा के बर्तन अगर पीतल या तांबे के हैं तो उनमें थोड़ा नींबू और नमक लगाकर रगड़े, ऐसा करने से बर्तन चमक जाएंगे. पूजा से एक रात पहले बर्तन साफ करके रख लें.

4. मिट्टी के दीपक साफ करने के लिए साबुन और गरम पानी के घोल में इन्‍हें भिगो दें और कुछ देर बाद ब्रश से घिस कर साफ कर लें और रात में ही सूखाकर रख लें.

5. भगवान की मूर्तियों के कपड़े और मंदिर के टॉवल आदि को एक दिन पहले ही धोकर सूखा लें ताकि पूजा के समय कोई दिक्‍कत न हो और सफाई भी बनी रहे.

Advertisement

6. पूजा की घंटी साफ करने के लिए इमली का गूदा इस्तेमाल करें. इससे घंटी चमक जाएगी.

7. पूजा घर और घर पर लगे पर्दों को भी पहले ही साफ करें.

8. सारी सफाई करने के बाद सुबह पूजा की तैयारी करने का इंतजार न करें. रात में नहाकर पूजा की सारी साम्रगी मंदिर के पास या पूजा घर में इकट्ठा करके रख दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement