Advertisement

पार्टनर के आगे भूलकर भी न करें ये बेकार की हरकतें

पार्टनर को स्पेशल महसूस कराने के लिए हम कई तरह की कोश‍िश करते हैं लेकिन इस मामले में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.

पार्टनर के सामने न करें ये काम पार्टनर के सामने न करें ये काम
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

जब हम प्यार में होते हैं तो हमेशा ये को‍शिश करते हैं कि हम कुछ ऐसा करें जिससे हमारे पार्टनर को स्पेशल महसूस हो. हालांकि इस दौरान कई बार ऐसा भी होता है कि हमें यह याद भी नहीं रहता कि हम क्या कर रहे हैं और इन बातों का क्या असर हो सकता है. कई बार हमारी ये हरकतें बहुत गलत साबित हो जाती हैं.

Advertisement

ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि हम उन बातों को जान लें जो हमारे पार्टनर को बुरी लग सकती हैं. साथ ही यह पता लगाना भी जरूरी है कि हमारी कौन-सी हरकतें उनको पसंद आएंगी-

1. जो भी बोलें स्पष्ट बोलें
ये वो बात है जो कोई शख्स सामने वाले में सबसे पहले नोटिस करता है. आप जो भी बोलें, वह स्पष्ट हो. अगर आपके शब्द सही नहीं होंगे और आप अपनी भावनाओं को सही से व्यक्त नहीं कर पाएंगे तो हो सकता है कि सामने वाले शख्स को अच्छा न लगे. हो सकता है कि आपसे इस मुलाकात के बाद वह आपसे बात करना ही बंद कर दे.

2. अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें
आपका बिना मतलब किसी बात पर हंसना या ठहाके लगाना, आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है. साथ ही यह आपकी समझदारी पर भी शक पैदा कर सकता है. जब आप किसी से बात कर रहे हैं तो बेहद जरूरी है कि आप उसकी बातें सुनें और सुनने के बाद ही उस पर अपनी प्रतिक्रिया दें.

Advertisement

3. घूरें नहीं
माना कि आप उन्हें पसंद करते हैं लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि जब वह आपके सामने आए, तो आप उसे घूरते ही रहें. इससे आपकी इमेज अच्छी नहीं बनेगी. सामने खड़े शख्स के साथ दोस्ताना व्यवहार रखना आपके हित में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement