Advertisement

नौकरी ना मिलने से हो गए हैं डिप्रेशन के शिकार, तो ऐसे उभरें

लंबे समय से नौकरी की ना मिलने की वजह से डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं, तो अपना लें ये टिप्स. कहीं ऐसा ना हो ये डिप्रेशन आपके करियर पर हावी हो जाए...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

ऐसा अक्सर होता है कि नौकरी चली जाने या छोड़ने के बाद काफी लंबे समय तक कोई नौकरी नहीं मिलती. ऐसे में लोग डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं और अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं. अगर नौकरी चली जाने की वजह से आप भी डिप्रेशन के शिकार हो गए है तो ऐसे उभरें.

अपनाएं ये टिप्स...

आत्मविश्वास ना खोएं

दुनिया का कोई भी इंसान आपको मोटिवेट नहीं कर सकता है. जब तक आप खुद से बातें नहीं करोगे. जब भी आप नेगेटिव महसूस करें तो खुद का हौसला बढ़ाए. याद रखें आपका आत्मविश्वास ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है.

Advertisement

जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल

रेगुलर दें इंटरव्यू

अपनी रुचि के मुताबिक नौकरी तलाशते रहें. साथ ही रेगुलर इंटरव्यू देते रहें. अगर इंटरव्यू देने के बाद कॉल नहीं आता है तो निराश बिल्कुल ना हो.

कितने भी हो स्किल्ड, ऑफिस के पहले दिन भूलकर भी ना करें ये गलतियां

पिछले ऑफिस की ना करें बुराई

ये बहुत ही कॉमन सवाल है जो इंटरव्यू के दौरान पूछा जाता है कि पुराने ऑफिस छोड़ने की क्या वजह थी. पर वजह चाहे जो भी हो. किसी के सामने पुराने ऑफिस और बॉस की बुराई कतई ना करें. ऐसा करना आपकी इमेज बिगाड़ सकता है.

अपनी स्किल पर रखें भरोसा

ऐसा अकसर होता है कि नौकरी की चाहत में लोग कम पैसों में नौकरी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं. पर एक चीज याद रखें आपका ये स्टेप आपके भविष्य को नुकसान दे सकता हैं. वहीं आपको अपनी सैलरी बढ़ाने में फिर से लंबा वक्त लग जाएगा. इसलिए मजबूर होकर अपने टैलेंट और सैलरी के साथ समझौता ना करें.

Advertisement

जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल

विभिन्न एक्टिविटिज में लें हिस्सा

नौकरी के बाद शेड्यूल बिजी हो जाता है. जिस वजह से हम वो एक्टिविटिज नहीं कर पाते जिन्हें करने से हमें खुशी मिलती है. पर जब तक आप एक अच्छी नौकरी नहीं मिल जाती उस दौरान आप विभिन्न एक्टिविटिज में हिस्सा ले सकते हैं. जैसे: थिएटर, डांस, जुम्बा, बैडमिंटन आदि.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement