Advertisement

Veere di wedding: करीना का मंडप में एंट्री सीन वायरल

वीरे दी वेडिंग  फिल्म के रिलीज होते ही अब फिल्म से कई मजेदार सीन्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं. 1 जून को रिलीज हुई वीरे दी वेडिंग फिल्म में करीना की मंडप में एंट्री करते हुए सोशल मीडिया पर पर्दे के पीछे का एक सीन छाया हुआ है.

वीरें दी वेडिंग फिल्म के एक वीडियो में करीना कपूर वीरें दी वेडिंग फिल्म के एक वीडियो में करीना कपूर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

वीरे दी वेडिंग फिल्म के रिलीज होते ही अब इस फिल्म से कई मजेदार सीन्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं. 1 जून को रिलीज हुई वीरे दी वेडिंग फिल्म में करीना की मंडप में एंट्री करते हुए पर्दे के पीछे का एक सीन छाया हुआ है.

Review: युवाओं को पसंद आएगी वीरे दी वेडिंग, बेहतरीन कास्टिंग

फैन क्लब्स पर शेयर किए जा रहे इस सीन में करीना कपूर को दुल्हन के लुक में देखा जा सकता है और इसमें वह शादी के मंडप में एंट्री करतीं हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो में कई चीजें हैं जो फैन्स के इस फिल्म को देखने के क्रेज को और बढ़ा रहे हैं.

Advertisement

करीना की इस एंट्री की सबसे खास बात है उनका मंडप में अपने भाईंयों के साथ नहीं बल्कि दोस्तों के साथ एंट्री करना. जैसा कि इंडियन वेडिंग्स में ये अक्सर देखने को मिलता है कि दुल्हन की एंट्री के दौरान चादर को भाई पकड़े हुए नजर आते हैं लेकिन यहां कालिंदी अपने गर्ल गैंग के साथ एंट्री कर रही हैं. इस एंट्री को मॉडर्न रॉयल वेडिंग की तरह पेश किया गया है जिसमें दुल्हन अक्सर अपनी ब्राइडमेड्स के साथ एंट्री करती है.

Laaj sharam: 'वीरे' की शादी की शॉपिंग में सोनम की स्मोकिंग

करीना का ब्राइडल आउटफिट भी इंडो-वेस्टर्न है जिसमें वह ऑफ शॉल्डर चोली लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. करीना के इस लुक को गहरे मरून बिंदी से कंप्लीट किया गया है. परफेक्ट मॉडर्न ब्राइड नजर आ रही करीना के लुक्स के अलावा इस वीडियो के आखि‍री में उनके एक्सप्रेशन शानदार हैं. ये वीडियो दरअसल फिल्म में करीना की शादी के एक सीन के फाइनल टेक से पहले की रिहर्सल है. देखें ये वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement