Advertisement

आपके ऑफिस में भी अगर कोई आपके साथ करता है गंदी हरकत, तो...

अगर आपके ऑफिस में कोई ऐसा है जो आपको परेशान करता है, आपके साथ गंदी हरकतें करता है, आपसे अश्लील बातें करता है तो अब उससे डरने की जरूरत नहीं है.

अब और नहीं सहना... अब और नहीं सहना...
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

अगर आपके ऑफिस में कोई ऐसा है जो आपको परेशान करता है, आपके साथ गंदी हरकतें करता है, आपसे अश्लील बातें करता है तो अब उससे डरने की जरूरत नहीं है.

अक्सर ऐसा होता है कि नौकरी खोने के डर से या फिर खुद को कमजोर समझकर हम इन बातों की शिकायत किसी से नहीं करते और अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं लेकिन अब आपको आंसू बहाने की जरूरत नहीं है. आप इस तरह की किसी भी शिकायत को लेकर Internal Complaints Committee (ICC) जा सकती हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

इस वीडियो में एक महिला पार्क की बेंच पर बैठकर रो रही है. तभी दूसरी महिला आती है और उससे रोने की वजह पूछती है. पहली वाली महिला बताती है कि उसका मालिक उसे हर रोज परेशान करता है. मना करना पर या टोकने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी देता है. इस पर दूसरी महिला उसे Internal Complaints Committee (ICC) के बारे में बताती है. आप भी गौर से सुनिए और अगर आपके आस-पास भी अगर ऐसा कुछ हो रहा है तो तुरंत ICC पहुंच जाइए.

देखें वीडियो:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement