Advertisement

ये है भारत का मोस्ट वॉन्टेड डॉन 'मुच्छड़'

भारत में 12 मार्च, 1993 को मुंबई में 13 जगह ब्लास्ट हुए थे. इसमें करीब 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. इन धमाकों का मास्टरमांइड दाऊद को माना जाता है.

भारत को बीस वर्षों से  दाऊद इब्राहिम की तलाश है भारत को बीस वर्षों से दाऊद इब्राहिम की तलाश है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

नाम-         दाऊद इब्राहिम कासकर

पिता का नाम- इब्राहिम कासकर

जन्म-        26 दिसम्बर 1955

जन्म स्थान-   खेड रत्नागिरि, महाराष्ट्र, भारत

राष्ट्रीयता-     भारतीय

पत्नी-        मेहज़बीन शेख़ उर्फ ज़ुबीना ज़रीन

बच्चे-        दो

रिश्तेदार-     शब्बीर इब्राहिम कासकर (भाई)

            इकबाल इब्राहिम कासकर (भाई)

ज़रूर पढ़ेंः ये है भारत के खिलाफ साजिश रचने वाला सबसे बड़ा आतंकी

आरोप-

क्रिकेट में सट्टेबाजी.

मुंबई में गैरकानूनी कारोबार.

मुंबई बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड.

Advertisement

ड्रग्स, सोना, हीरे और हथियारों की तस्करी.

काले कारनामें-

भारत में 12 मार्च, 1993 को मुंबई में 13 जगह ब्लास्ट हुए थे. इसमें करीब 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. इन धमाकों का मास्टरमांइड दाऊद को माना जाता है. तभी से भारत के लिए दाऊद मोस्ट वॉन्टेड है. जानकारी के मुताबिक उसने पाकिस्तान में पनाह ले रखी है. उसका कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है. कई मुल्कों में उसकी सम्पति है. बताया जाता है कि दाऊद को 13 नामों से जाना जाता है. मुंबई अंडरवर्ल्ड में लोग उसे 'मुच्छड़' के नाम से जानते थे. इसकी वजह उसकी मोटी और घनी मूछें थी. लेकिन भारत से भागने के बाद वह लगातार अपना नाम और पहचान बदलता रहा. कहा जाता है कि हुलिया बदलने के लिए उसने कई बार अपने चेहरे की सर्जरी भी कराई. उसने नाम भी बदल लिया है. यह भारत का सबसे बड़ा मोस्ट वॉन्टेड. जिसे कई मुल्कों की पुलिस तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement