Advertisement

इमरान हाशमी के बाद बॉलीवुड को मिल गया नया सीरियल किसर

इमरान हाशमी के बाद बॉलीवुड को एक नया सीरियल किसर मिल गया है आइए जानते हैं कौन हैं वो...

टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

अभी तक इमरान हाशमी को बॉलीवुड के सीरियल किसर के तौर पर जाना जाता था. लेकिन एक युवा सितारा उनकी जगह लेने आ गया है. यह नया सितारा टाइगर श्रॉफ है.

अभी तक वह बॉलीवुड में दो फिल्में कर चुके हैं, 'हीरोपंती' और 'बागी'. अब उनकी तीसरी फिल्म 'अ फ्लाइंग जट्ट' जल्द ही रिलीज होने वाली है. वह अभी तक कि अपनी सभी हीरोइनों को फिल्म में लिप किस करते आए हैं. लगता है वह सीरियल किसर का खिताब लेना चाहते हैं.

Advertisement

'हीरोपंती' में उन्होंने अपनी को-स्टार कृति सैनन को 'रात भर' गाने में किस किया था, कृति की भी यह पहली फिल्म थी. उसके बाद 'बागी' में उन्होंने अपनी को-स्टार और बचपन की दोस्त श्रद्धा कपूर को बारिश में किस किया था. हाल ही में उनका 'बेफिक्र' म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ जिसमें उन्होंने अपनी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी को किस किया.

अब टाइगर एक बार फिर किसिंग मोड में आ गए हैं और 'फ्लाइंग जट्ट' में वह 'बीट पे बूटी' सॉन्ग में जैकलीन फर्नांडिस को लिप किस करते नजर आ रहे हैं. मूवी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि किस स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं थी. रेमो चाहते थे कि दोनों करीब आकर डांस करें और रेमो ने कहा था कि अगर उन्हें लगे कि किस की जरूरत है तो वे कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement