Advertisement

उन पलों को और खास बना देगी ये छोटी सी कोशिश

अगर आप भी अपनी शादीशुदा जिन्दगी और सेक्स लाइफ से संतुष्ट नहीं हैं तो अपने पार्टनर को अपने बच्चों की देखभाल का काम सौंप दीजिए. पर पूरी तरह नहीं.

loving couple loving couple
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

सेक्स लाइफ और शादीशुदा जिन्दगी को बेहतर बनाना चाहती हैं तो बच्चों की देखभाल की थो़ड़ी जिम्मेदारी पति के कंधों पर भी डालिए.

हाल ही में हुए एक रिसर्च के मुताबिक, जो पिता अपने बच्चों के साथ जुड़े होते हैं, उनका वैवाहिक जीवन ऐसा न करने वालों की तुलना में सुखद होता है. शोध में पाया गया है कि अगर कोई पुरुष बच्चों की देखभाल में पत्नी को सहयोग देता है तो उनका आपसी तालमेल बेहतर बनता है.

Advertisement
अमूमन बच्चों को संभालने की सारी जिम्मेदारी मां की ही मानी जाती है लेकिन शोधकर्ताओं ने पाया कि ऐसे दंपति अक्सर अच्छा वैवाहिक जीवन नहीं जीते और इस वजह से उनकी सेक्स लाइफ भी प्रभावित होती है.

शोध के अनुसार, बच्चे की जिम्मेदारी को बराबर रूप से बांट लेने पर महिला को कुछ वक्त अपने लिए भी मिलता है, जिससे वह पति‍ के साथ अपने संबंधों को ऊर्जावान बनाए रखने की को‍शि‍श करती है.

जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के इस शोध को अमेरिकन सो‍शियोलॉ‍जि‍कल एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग के दौरान प्रस्तुत किया गया. शोध से जुड़े डेनियल एल कार्लसन का कहना है कि इस शोध में सबसे महत्वपूर्ण बात ये देखी गई कि बच्चों की देखभाल को लेकर मांएं कहीं अधिक व्यवस्थित और बेहतर होती हैं.

हालांकि ये शोध कई मायनों में बहुत सीमित है और केवल हेट्रोसेक्सुअल कपल्स की ही बात करता है. साथ ही इसमें यह भी बताया नहीं गया है कि बच्चे का जुड़ाव मां और पिता के साथ कैसा और कितना हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement