Advertisement

राजस्थान: जारी है 20 हजार डॉक्टरों की हड़ताल, इलाज ना मिलने से दम तोड़ रहे मरीज

राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों के बड़े अस्पताल सूने पड़े हैं. ग्रामीण इलाकों में जहां पर निजी अस्पतालों की सुविधा नहीं है, मरीज मारे-मारे फिर रहे है. जयपुर, उदयपुर, जोधपुर जैसे राज्य के बड़े अस्पतालों में भी जहां 4 से 5 हजार ऑपरेशन रोज होते थे, वहां मुश्किल से 15 से 20 ऑपरेशन हो रहे हैं.

हड़ताल पर हैं डॉक्टर हड़ताल पर हैं डॉक्टर
सुरभि गुप्ता/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल जानलेवा बनती जा रही है. राज्य में रोजाना तीन से चार लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ते हैं, लेकिन सरकार और डॉक्टर अपनी-अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. राजस्थान हाई कोर्ट ने डॉक्टरों को काम पर लौटने को कहा है, लेकिन डॉक्टर नहीं लौट रहे हैं. रेजिडेंट डॉक्टरों और इंटर्न डॉक्टरों के भी हड़ताल पर जाने की वजह से मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में भी हालात खराब होने लगे हैं.

Advertisement

इलाज ना मिलने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत

राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों के बड़े अस्पताल सूने पड़े हैं. ग्रामीण इलाकों में जहां पर निजी अस्पतालों की सुविधा नहीं है, मरीज मारे-मारे फिर रहे है. जयपुर, उदयपुर, जोधपुर जैसे राज्य के बड़े अस्पतालों में भी जहां 4 से 5 हजार ऑपरेशन रोज होते थे, वहां मुश्किल से 15 से 20 ऑपरेशन हो रहे हैं. गंभीर रोगों से पीड़ित लोग इलाज के लिए राज्य के बाहर जा रहे हैं. जब से हड़ताल हुई है तब से अजमेर में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि 15 से 20 मौतें 1 सप्ताह में हो जाती हैं.

जेल में बंद हैं 70 डॉक्टर

सबसे बड़ी बात है कि हड़ताल खत्म होने की कोई आशा नहीं दिख रही है. डॉक्टरों का कहना है कि सरकार अपनी दमनकारी नीति पर कायम है. डॉक्टरों को पकड़-पकड़ कर जेल में डाला जा रहा है. राज्य में चिकित्सक पेशे पर रेस्मा लागू कर दिया गया है. सारे डॉक्टर डर से भूमिगत हो गए हैं. करीब 70 डॉक्टर जेल में बंद हैं.

Advertisement

सेना के डॉक्टरों की ली जा रही मदद

उधर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा है कि डॉक्टरों के साथ नवंबर में हुए समझौते के सभी 12 मांगें सरकार ने मान ली हैं, लेकिन डॉक्टर जिद पर अड़े हैं कि अपने नेता डॉक्टरों के ट्रांसफर रद्द किए जाएं. हाई कोर्ट ने भी इनके ट्रांसफर को सही ठहराया है. राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए सेना, बीएसएफ और रेलवे के डॉक्टरों की मदद ली जा रही है. सीनियर डॉक्टर भी अपनी सेवा दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement