Advertisement

केरल: RSS नेता की बरसी पर बिजली के खंभे से लटकाया कुत्ता

केरल का कन्नूर जिला बीते कुछ महीनों से राजनीतिक झड़पों के कारण चर्चा में है. लेकिन अब यहां एक नेता की पुण्यतिथी का मजाक बनाया गया है, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थि‍ति है. आरएसएस नेता ई. मनोज की पहली बरसी पर मंगलवार को यहां गांव के एक बिजली खंभे से एक कुत्ते को लटकाने की घटना सामने आई है.

केरल के कन्नूर में 1 साल पहले की गई थी ई. मनोज की हत्या केरल के कन्नूर में 1 साल पहले की गई थी ई. मनोज की हत्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

केरल का कन्नूर जिला बीते कुछ महीनों से राजनीतिक झड़पों के कारण चर्चा में है. लेकिन अब यहां एक नेता की पुण्यतिथी का मजाक बनाया गया है, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थि‍ति है. आरएसएस नेता ई. मनोज की पहली बरसी पर मंगलवार को यहां गांव के एक बिजली खंभे से एक कुत्ते को लटकाने की घटना सामने आई है.

Advertisement

संघ नेता ई. मनोज की एक साल पहले 1 सितंबर को ही कन्नूर में हत्या कर दी गई थी. वह अपनी वैन से कहीं जा रहे थे, तभी हमलावरों ने पहले गाड़ी पर बम फेंककर रास्ता रोका और फिर चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी थी. इस दौरान मनोज की गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया था और बिजली के खंभे से जाकर टकराई थी.

उसी खंभे से लटकाया कुत्ता
मंगलवार को कुत्ते को उसी खंभे से लटकाया गया, जिससे मनोज की कार टकराई थी. इस घटना के बाद से ही इलाके में पु‍लिस को ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए मुस्तैद कर दिया गया है. बीते कुछ समय से इलाके में बीजेपी ओर सीपीएम के कार्यकर्ताओं के बीच लागातर झड़प की खबरों ने भी सुर्खियां बटोरी हैं.

गौरतलब है कि ई मनोज 1999 में सीपीएम नेता पी. जयराजन की हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी थे. मामले की जांच सीबीआई के अधीन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement