Advertisement

अक्षय की 'बेबी' से टकराएगी सोनम की 'डॉली'

अरबाज खान प्रोडक्शन की नई फिल्म 'डॉली की डोली' और अक्षय कुमार की 'बेबी' एक ही दिन 23 जनवरी को रिलीज होंगी. माना जा रहा है कि 'बेबी' से सोनम कपूर स्टारर 'डॉली की डोली' को खतरा हो सकता है, लेकिन प्रोड्यूसर अरबाज खान इससे बिल्कुल बेफिक्र हैं.

Dolly Ki Doli poster Dolly Ki Doli poster
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 13 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

अरबाज खान प्रोडक्शन की नई फिल्म 'डॉली की डोली' और अक्षय कुमार की 'बेबी' एक ही दिन 23 जनवरी को रिलीज होंगी. माना जा रहा है कि 'बेबी' से सोनम कपूर स्टारर 'डॉली की डोली' को खतरा हो सकता है, लेकिन प्रोड्यूसर अरबाज खान इससे बिल्कुल बेफिक्र हैं.

उन्होंने कहा, 'बेबी' अच्छी लग रही है, लेकिन दोनों फिल्में अलग-अलग जोनर की हैं. मुझे लगता है कि 'डॉली की डोली' के लिए जो रिलीज डेट रखी गई है, वह सही है.' अरबाज ने यह बात अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर कही. इस मौके पर उनके पिता सलीम खान भी थे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अरबाज ने इस फिल्म के लिए फैमिली से कोई मदद नहीं ली है. यह पूरी तरह से उनकी फिल्म है. 'डॉली की डोली' के निर्देशक अभिषेक डोगरा हैं, जबकि इसमें सोनम कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की अहम भूमिकाएं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement