Advertisement

दिल्ली पुलिस ने लिपिका व सोमनाथ को आमने-सामने बिठाकर की पूछताछ

अपनी पत्नी के उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती से दिल्ली पुलिस ने फिर पूछताछ की है. रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने सोमनाथ को कोर्ट में पेश किया.

भगत सिंह की किताब दिखाते सोमनाथ भगत सिंह की किताब दिखाते सोमनाथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

अपनी पत्नी के उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती से दिल्ली पुलिस ने फिर पूछताछ की है. रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने सोमनाथ को कोर्ट में पेश किया.

सोमनाथ भारती की रिमांड खत्म होने से पहले पुलिस ने उनकी पत्नी को सामने बिठाकर सवाल पूछे. सोमनाथ से उन ठिकानों के बारे में पूछा गया, जहां-जहां वे गिरफ्तारी से बचने के लिए छ‍िपते रहे थे. उनकी रिमांड रविवार को ही खत्म हो रही है.

Advertisement

 

आगरा, मथुरा से दिल्ली लाए गए सोमनाथ
इससे पहले, दिल्ली पुलिस सोमनाथ भारती को शनिवार को दिल्ली वापस लेकर आई थी. पुलिस सोमनाथ को आगरा और मथुरा में कई जगहों पर लेकर गई थी, ताकि उनका सामना उन लोगों से कराया जा सके, जिन्होंने उन्हें छिपने की जगह दी थी.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने AAP विधायक को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था और उनकी पुलिस हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement