Advertisement

नवरात्रि में यहां मिलेगा बस वेज पिज्जा, जानें किस कंपनी ने किया ऐलान...

नवरात्रि के दिनों में प्याज-लहसुन और नॉन वेज से पहरेज करने वालों के लिए ये ऑफर किसी खुशखबरी से कम नहीं होगा. इस नवरात्रि यह कंपनी बस व्रत स्पेशल वेज पिज्जा ही सर्व करने जा रही है...

Dominos में नवरात्री के नौ दिन मिलेगा सिर्फ वेज पिज्जा. Dominos में नवरात्री के नौ दिन मिलेगा सिर्फ वेज पिज्जा.
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

अगले महीने के पहले ही हफ्ते से नवरात्रि का त्योहार शुरू होने वाला है और इसी के साथ पूरे नौ दिन के अनुष्ठान के दौरान प्याज-लहसुन के साथ ही नॉन वेज खाना भी बंद हो जाता है. ऐसे में फूड चेन चलाने वालों को काफी घाटा होता और इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक पिज्जा कंपनी ने नए तरह के कार्निवाल की प्लानिंग की है.

Advertisement

इस बार Dominos के लगभग 500 से ज्यादा आउटलेट नवरात्रि के त्योहार में पूरी तरह से वेज फूड आइटम्स परोसेंगे. इससे पहले भी इसी त्योहार पर ऐसा ही कुछ किया गया था लेकिन तब ये सुविधा कुछ ही स्टोर्स पर उपलब्ध थी. डोमिनोज पिज्जा इंडिया के प्रेसिडेंट देव अमरितेश का कहना है कि नवरात्रि के मौके पर वेज खाने वालों की संख्या ज्यादा होती है और इस लिए हम अपने कस्टमर्स को उनके मुताबिक सुविधा देकर एक ट्रेडमार्क बनाना चाहते हैं.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए डोमिनोज में आप फलाहारी खाने का भी लुफ्त उठा सकते हैं जैसे, सिंघाड़े के आटे से बना पिज्जा, साबूदाना क्रिस्प्स आदि. इस त्योहार के पूरे नौ दिन यह फूड चेन खाने में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं करेगी. बेशक ये चेंज और ऑफर्स कस्टमर को बांधे रखने के लिए हों लेकिन कहीं न कहीं अच्छा ये भी है कि अब व्रत में भी पिज्जा एंजॉय कर सकेंगे! 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement