Advertisement

IND vs ENG आलोचक मत बनो, समस्या तकनीकी नहीं मानसिक है: कोहली

ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलेगी. यह मुकाबला गुरुवार से शुरू होगा. टीम इंडिया इस मुकाबले में दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है.

विराट कोहली (getty) विराट कोहली (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों से आग्रह किया कि केवल एक टेस्ट मैच के बाद टीम की खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर सीधे निष्कर्ष पर नहीं पहुंचें, क्योंकि समस्या तकनीक के बजाय मानसिकता से जुड़ी है. भारत ने इंग्लैंड से पहला टेस्ट मैच 31 रनों से गंवाया. उस मैच में केवल कोहली ही दोनों पारियों में 50 रन की संख्या पार कर पाए थे.

Advertisement

कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमें इतनी जल्दी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए. एक टीम के तौर पर हम संयम बनाये रखते हैं. हम इतनी जल्दी अनुमान नहीं लगाते. हम (असफलताओं के लिए) कोई तरीका नहीं देखते. जहां तक तेजी से विकेट गिरने की चिंता है तो यह तकनीक से नहीं जुड़ा है, बल्कि यह मानसिक पहलू अधिक है.’

उन्होंने कहा, ‘पहली 20-30 गेंदें कैसे खेलनी हैं इसको लेकर रणनीति स्पष्ट होनी चाहिए और अमूमन इस रणनीति में आक्रामकता नहीं जुड़ी होती है. इस समय हमें आक्रामकता के बजाय संयम बरतने की जरूरत हाती है. बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने इस पर चर्चा की.’

कोहली ने कहा कि टीम के हिसाब से वे इसका विश्लेषण नहीं करते कि हार कितनी बुरी थी, क्योंकि उनका ध्यान अगले मैच में गलतियों पर कटौती करने पर होता है. उन्होंने कहा, ‘बाहर से देखने पर यह बहुत बुरा लगता है विशेषकर तब, जब यह टेस्ट क्रिकेट हो और हम इंग्लैंड में खेल रहे हों जहां यह हर हाल में मुश्किल होना है. लेकिन हमें केवल गलतियों में कमी करने की जरूरत है और इससे आगे हमें बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं है.’

Advertisement

कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन कप्तान ने स्वयं का बचाव करते हुए कहा कि वह अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘एक कप्तान के रूप में मैं जितना प्रयास कर सकता हूं कर रहा हूं तथा टीम प्रबंधन से भी लगातार फीडबैक मिलता रहता है. लोगों का खेल को देखने का अपना नजरिया होता है और कप्तानी के मामले में उनके अपने विचार होते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरा सभी खिलाड़ियों के साथ अच्छा संवाद है.’

कोहली ने संकेत दिए कि पिच सूखी हुई दिख रही है और ऐसे में रवींद्र जडेजा या कुलदीप यादव के रूप में दूसरा स्पिनर उतारा जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘यह आकर्षक लग सकता है. अभी पिच देखकर आया हूं जो कड़ी और बहुत शुष्क लग रही है. पिछले दो महीनों से लंदन में काफी गर्मी है. पिच पर अच्छी घास भी है और यह विकेट के लिए जरूरी भी है.’

कोहली ने कहा, ‘दो स्पिनरों के साथ उतरने का विचार अच्छा लग रहा है, लेकिन हम टीम संतुलन को देखकर फैसला करेंगे. लेकिन दो स्पिनर निश्चित तौर पर टीम में जगह के दावेदार हैं. ’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement