Advertisement

अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रंप करेंगे 22 KM लंबा रोड शो, कार्यक्रम में एक लाख लोग होंगे शामिल

अहमदाबाद के इंडिया शो में 28 राज्यों की संस्कृतियों की झलक पेश की जाएगी जबकि विविधता में एकता नाम के रोड शो में धर्म, सम्प्रदाय से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था से लेकर गीत, संगीत और डांस की तैयारियां भी की जा रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-Getty Images) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-Getty Images)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST

  • डोनाल्ड ट्रंप दो रोड शो में होंगे शामिल
  • दो थीम्स पर आयोजित होंगे रोड शो
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात आ रहे हैं. ट्रंप सीधे अहमदाबद आएंगे जहां उनके स्वागत को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. गुजरात सरकार और अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ट्रंप के स्वागत को लेकर कोई कसर नही छोड़ना चाहता. इसलिए कर्मचारी दिन रात तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ट्रंप के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर गांधी आश्रम और गांधी आश्रम से मोटेरा स्टेडियम तक 2 रोड शो होंगे. 22 किलोमीटर के इस रोड शो को दो हिस्सों में बांट कर अलग-अलग नाम दिए गए हैं. एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक के रोड शो को 'इंडिया शो' और गांधी आश्रम से इंदिरा ब्रिज तक के रोड शो को 'विवधता में एकता' नाम दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ट्रंप दौरे की तैयारी में जुटे अमित शाह के बेटे जय शाह

जानकारी के मुताबिक इंडिया शो में 28 राज्यों की संस्कृतियों की झलक पेश की जाएगी जबकि विविधता में एकता नाम के रोड शो में धर्म, सम्प्रदाय से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था से लेकर गीत, संगीत और डांस की तैयारियां भी की जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी की मुलाकात से पाकिस्तान क्यों है परेशान?

अहमदाबद नगर आयुक्त विजय नेहरा ने ट्वीट कर बताया कि रोड में एक लाख से भी ज्यादा लोग जुटेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप के इस कार्यक्रम को नमस्ते ट्रंप नाम दिया गया है. इसमें नई टैग लाइन टू ग्रेट डेमोक्रेसी एट द वर्ल्ड बिगेस्ट क्रिकेट स्टेडियम, ब्रिंगिंग इंडिया एंड अमेरिका टू गेदर एट दी वर्ल्ड बिगेस्ट क्रिकेट स्टेडियम, वर्ल्ड्स ओल्डेस्ट डेमोक्रेसी मीट्स वर्ल्ड लार्जेस्ट डेमोक्रेसी जैसे टैग्स भी दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement