Advertisement

ट्रंप ने कहा- TV की बहस में नहीं गया, इसलिए मिली हार

हार के बाबत सवाल किए जाने पर ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसा उस टीवी बहस के कारण हुआ है.'

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए आयोवा में बीते दिनों रिपब्लिकन कॉकस के विवादास्पद दावेदार डोनाल्ड ट्रंप को टेड क्रूज से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. अपने बड़बोलेपन के लिए पहचाने जाने ट्रंप ने अब कबूल किया है कि टीवी चैनल फॉक्स न्यूज की बहस में शामिल नहीं होने का उनका निर्णय हार का बड़ा कारण है.

इस बाबत सवाल किए जाने पर ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसा उस बहस के कारण हुआ है.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि कुछ लोग इस बात से नाराज हो गए कि मैं टीवी बहस में नहीं गया.'

Advertisement

दूसरे स्थान पर रहे ट्रंप, तीसरे पर मार्को रूबियो
गौरतलब है कि टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज ने अमेरिका का आगामी राष्ट्रपति चुनने के लिए आयोवा में मंगलवार को रिपब्लिकन कॉकस में पद का उम्मीवार बनने के पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप को सनसनीखेज शिकस्त दी. दूसरी ओर, डेमोक्रेटिक कॉकस में हिलेरी क्लिंटन और बर्नी सैंडर्स दोनों ने जीत का परचम लहराया.

आयोवा कॉकस के परिणाम घोषित होने के बाद ऐसा लगने लगा है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लिए मुख्य रूप से तीन दावेदारों के बीच मुकाबला होगा. आयोवा में क्रूज और ट्रंप के बाद मार्को रूबियो कड़ी टक्कर देते हुए तीसरे स्थान पर रहे. लगभग सभी मतों की गिनती के बाद क्रूज को कुल मतों के 28 फीसदी वोट मिले, जबकि ट्रंप को 24 फीसदी.

Advertisement

ट्रंप ने आयोवा में दूसरे स्थान पर रहने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'मैं दूसरे स्थान पर रहा. मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं टेड को बधाई देता हूं.'

क्या कहा था ट्रंप के मैनेजर ने
बता दें कि 27 जनवरी को ट्रंप के चुनाव अभियान प्रबंधक कोरी लेवांदोव्स्की ने बताया था कि वह फॉक्स न्यूज की ओर से आयोजित बहस में शामिल नहीं होंगे. लेवांदोव्स्की ने कहा, 'ट्रंप निश्चित रूप से राष्ट्रपति पद के लिए फॉक्स न्यूज की ओर से आयोजित होने वाली बहस में भाग नहीं ले रहे हैं. पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ट्रंप आयोवा में ही रहेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement