Advertisement

ट्रंप की PAK को फटकार, कहा- दोस्ती रखनी है तो खत्म करो आतंकवाद

सोमवार को अपनी नई सुरक्षा नीति का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपनी और उसके सहयोगियों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगा. इसके लिए शुरुआत से ही कदम उठाए जाने थे, लेकिन अब हम इस पर सख्त कदम उठाएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
मोहित ग्रोवर
  • वाशिंगटन,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान के प्रति सख्त रुख एक बार फिर सामने आया है. ट्रंप ने पाकिस्तान को सीधे तौर पर चेतावनी दे दी है. सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर पाकिस्तान चाहता है कि हमारी दोस्ती कायम रही, तो उसे आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने ही होंगे. ट्रंप बोले कि हम लोग आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए पाकिस्तान को हर साल बड़ी मात्रा में पैसे देते हैं, उन्हें इस मुद्दे पर हमारी मदद करनी ही होगी.

Advertisement

सोमवार को अपनी नई सुरक्षा नीति का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपनी और उसके सहयोगियों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगा. इसके लिए शुरुआत से ही कदम उठाए जाने थे, लेकिन अब हम इस पर सख्त कदम उठाएंगे.

उन्होंने कहा कि रूस और चीन बड़ी शक्तियां हैं, जो अमेरिका के प्रभाव के खिलाफ आगे बढ़ रही हैं. हमारी कोशिश रहेगी कि हम उनके साथ भी मिलकर आगे बढ़ सकें. ट्रंप ने ऐलान किया कि हमारे मुख्य फोकस अमेरिकी लोगों की सुरक्षा ही है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी हाफिज सईद की रिहाई पर अमेरिका ने पाकिस्तान को फटकार लगाई थी. तब भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि हाफिज सईद की रिहाई का खामियाजा द्विपक्षीय संबंधों को भुगतना पड़ेगा.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस सचिव सारा हकाबी सैंडर्स ने शनिवार को बयान जारी कर कहा, 'अमेरिका सईद की नजरबंदी से रिहाई की कड़ी आलोचना करता है और उसकी तुरंत दोबारा गिरफ्तारी की मांग करता है.' बयान के मुताबिक, 'यदि पाकिस्तान सईद पर कानूनी रूप से कार्रवाई नहीं कर सकता और उसके अपराधों के लिए उस पर अभियोग नहीं लगा सकता तो पाकिस्तान की निष्क्रियता का खामियाजा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों और पाकिस्तान की वैश्विक प्रतिष्ठा को भुगतना पड़ेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement