Advertisement

सीरिया पर हमले के बाद पहली बार बात करेंगे ट्रंप और पुतिन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर वार्ता करेंगे. सीएनएन ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि रूस द्वारा सीरियाई सैन्यअड्डे पर अमेरिकी हमले की निंदा करने के बाद पहली बार दोनों नेताओं के बीच वार्ता होगी.

ट्रंप और पुतिन में होगी बात ट्रंप और पुतिन में होगी बात
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर वार्ता करेंगे. सीएनएन ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि रूस द्वारा सीरियाई सैन्यअड्डे पर अमेरिकी हमले की निंदा करने के बाद पहली बार दोनों नेताओं के बीच वार्ता होगी. इन दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार बात रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुए आतंकवादी हमले के बाद हुई थी.

पुतिन ने अमेरिका द्वारा सीरियाई सैन्यअड्डे पर किए गए हवाई हमले को एक संप्रभु राष्ट्र के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय कानून के नियमों का उल्लंघन करार दिया था. गौरतलब है कि अमेरिका ने सीरिया की असद सरकार द्वारा कथित तौर पर किए गए रासायनिक हमले पर प्रतिक्रियास्वरूप यह कार्रवाई की थी.

Advertisement

अपनी पिछली बातचीत के दौरान ट्रंप और पुतिन ने आईएसआईएस के खिलाफ 'वास्तविक समन्वय' स्थापित करने पर सहमति जताई थी, जिसकी व्हाइट हाउस ने महत्वपूर्ण शुरुआत बताकर प्रशंसा की थी.

आपको बता दें कि सीरिया में केमिकल हमले के बाद अमेरिका की कार्रवाई से पूरी दुनिया सकते में थी. अमेरिका के इस एक्शन से रूस खासा नाराज नज़र आ रहा है, और वह लगातार अमेरिका को आगे से ऐसा ना करने की चेतावनी भी दे रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement