Advertisement

ट्रंप बोले- CNN फेक न्यूज नाउ, रिपोर्टर का जवाब-रियल न्यूज मि. प्रेसिडेंट!

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन अच्छी तरह काम कर रहा है और मीडिया में आ रही रिपोर्टों के विपरीत व्हाइट हाउस में कोई अव्यवस्था नहीं है.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
अमित कुमार दुबे/BHASHA
  • वॉशिंगटन,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन अच्छी तरह काम कर रहा है और मीडिया में आ रही रिपोर्टों के विपरीत व्हाइट हाउस में कोई अव्यवस्था नहीं है. उन्होंने मीडिया को बेईमान बताया. व्हाइट हाउस में आनन-फानन में बुलाए संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि मीडिया हमारे प्रशासन पर हमले करने की कोशिश कर रहा है क्योंकि उसे पता है कि हम उन संकल्पों पर चल रहे हैं जो हमने किए थे और वो इससे खुश नहीं हैं.

Advertisement

अपने विचारों को लोगों के सामने रखने के लिए ट्विटर और फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले ट्रंप ने कहा कि कई लोग उनके प्रशासन को लेकर खुश हैं लेकिन उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और मीडिया खुश नहीं हैं. ट्रंप ने मीडिया पर बरसते हुए उसे बेईमान और काफी बनावटी बताया. उन्होंने कहा कि मैं टीवी देखता हूं, अखबार पढ़ता हूं तो अव्यवस्था की खबरें ही देखता हूं, यह स्थिति के बिल्कुल विपरीत है.

राष्ट्रपति ने सीएनएन से एक सवाल के जवाब में कहा, आप शाम को दस बजे आने वाले अपने कार्यक्रम को देखें. यह लगातार हमले करता है. इस कार्यक्रम के पैनल में ज्यादातर लोग हमेशा ट्रंप विरोधी होते हैं. उन्होंने कहा, कल वे (मीडिया) कहेंगे कि डोनाल्ड ट्रंप प्रेस पर गुस्से से चिल्लाते हैं. मैं गुस्से से चिल्ला नहीं रहा. मैं सिर्फ आपको बता रहा हूं कि आप बेईमान लोग हो. हंसी-ठहाकों के बीच ट्रंप ने कहा कि वे फेक न्यूज से बदलकर सीएनएन का नाम फेक न्यूज नाउ कर रहे हैं.

Advertisement

इस पर सीएनएन के संवाददाता ने पलटवार करते हुए कहा कि रियल न्यूज, मिस्टर प्रेसिडेंट, रियल न्यूज. ट्रंप ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह ईमानदार प्रेस देखना चाहते हैं. नस्लीय आधार पर देश में तनाव पर एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका नस्लीय आधार पर विभाजित राष्ट्र है और इसे मजबूत बनाने के लिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने आरोप लगाया कि नस्लीय आधार पर थोड़ा तनाव ट्रंप विरोधी लोग पैदा कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement