Advertisement

अमेरिकी कंपनियों को रास नहीं आया मेक इन US, 9 महीने में फेल, ट्रंप ने भंग की बिजनेस काउंसिल

इनमें से ज्यादातर सीईओ ने अपने इस्तीफे चार्लोट्सविले में सप्ताहांत हुई हिंसक घटना को लेकर राष्ट्रपति द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया नहीं जताए जाने के विरोध में दिए हैं.

शर्मिंदगी के चलते सलाहकार परिषदों से हटे सीईओ: ट्रंप शर्मिंदगी के चलते सलाहकार परिषदों से हटे सीईओ: ट्रंप
राहुल मिश्र
  • ,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चूंकि वह मेक इन अमेरिका पर जोर दे रहे हैं इसलिए कुछ मुख्यकार्यकारी सीईओ शर्मिंदगी के चलते उनकी सलाहकार परिषदों से हट गए हैं. शेर्लोट्स्विले में की गई हिंसा पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अस्पष्ट प्रतिक्रिया से नाराज मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की ओर से इस्तीफे दिए हैं जिसके बाद ट्रंप ने अपनी दो व्यापार सलाहकार परिषदें निरस्त कर दीं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 11 सीईओ ने ट्रंप की दो परामर्श परिषदों से इस्तीफा दे दिया है. इनमें मर्क के कैनेथ फ्रेजिएर, इंटेल के ब्रायन क्रुजानिक, अंडर आर्मर के केविन प्लेंक व अमेरिकन फेडरेशन अफ लेबर एंड कांग्रेस आफ इंडस्ट्रीयल आर्गेनाइजेशंस एएफएल सीआईओ के अध्यक्ष रिचर्ड ट्रूमका शामिल हैं.

मेक इन अमेरिका के लिए अहम थी काउंसिल

 

ट्रंप ने मैनुफैक्चरिंग एडवाइजरी काउंसिल की स्थापना जनवरी में शपथ ग्रहण के बाद की थी. उन्होंने 16 सदस्यीय स्ट्रैटेजिक एंड पॉलिसी फोरम की स्थापना दिसंबर में की थी. तब ट्रंप निर्वाचित राष्ट्रपति थे. ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, मैनुफैक्चरिंग काउंसिल और स्ट्रैटेजी एंड पॉलिसी फोरम के कारोबारी लोगों पर दबाव डालने के बजाय, मैं दोनों को ही खत्म कर रहा हूं. आप सबका शुक्रिया. अब तक सलाहकार परिषदों के 11 सीईओ इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें से अधिकतर अधिकारियों ने शेर्लोट्स्विले में सप्ताहांत पर हुई हिंसा पर राष्ट्रपति की ढुलमुल प्रतिक्रिया पर हो रही आलोचना के चलते इस्तीफा दिया है.

Advertisement

 

इनमें से ज्यादातर सीईओ ने अपने इस्तीफे चार्लोट्सविले में सप्ताहांत हुई हिंसक घटना को लेकर राष्ट्रपति द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया नहीं जताए जाने के विरोध में दिए हैं. उनकी परिषदों से सीईओ के इस्तीफों के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, क्योंकि वे अपने उस काम का गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जो कि इस देश से जुड़ा है.

इसे भी पढ़ें: नोटबंदी के बारे में RBI से ज्यादा जानते हैं पीएम मोदी!

 

ट्रंप ने अपने ट्रंप्स टावर में संवाददाताओं से कहा, अगर आप विचार करें कि आप जिन कुछ लोगों के बारे में बात कर रहे हैं वे देश के बाहर से हैं. उनके ज्यादातर उत्पाद बाहर बनते हैं. उदाहरण के रूप में आप मर्क को लें.. देखें कि उसके उत्पाद कहां बनते हैं. वे हमारे देश से बाहर बनते हैं.

इसे भी पढ़ें: कालेधन पर लगाम के लिए गोल्ड एक्सपोर्ट पर लगा प्रतिबंध

 

ट्रंप ने कहा, अब मैं आपको बताता हूं कुछ लोग जो छोड़कर जा रहे हैं वे ऐसा शर्मिंदगी के कारण कर रहे हैं क्योंकि वे अपने उत्पाद देश से बाहर बनाते हैं. मैं उन्हें, इसमें वे सज्जन भी शामिल हैं जिनका आपने जिक्र किया, ज्ञान दे रहा हूं कि रोजगार को वापस देश में लाएं. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि परिषदों में खाली हुए पदों पर नियुक्ति के लिए अनेक सीईओ इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement