Advertisement

ट्रंप ने भारतीयों का उड़ाया मजाक, उतारी अंग्रेजी बोलने की नकल

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. ट्रंप ने इस बार इंडियन कॉल सेंटर कंपनियों को निशाना बनाया है. इलेक्शन कैंपेन के दौरान उन्होंने अमेरिका से नौकरियां भारत जाने का मुद्दा उठाया. यही नहीं, ट्रंप ने इंडियन कॉल सेंटर कर्मचारी के अंग्रेजी में बात करने की नकल भी उतारी.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
अंजलि कर्मकार
  • वाशिंगटन,
  • 23 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. ट्रंप ने इस बार इंडियन कॉल सेंटर कंपनियों को निशाना बनाया है. इलेक्शन कैंपेन के दौरान उन्होंने अमेरिका से नौकरियां भारत जाने का मुद्दा उठाया. यही नहीं, ट्रंप ने इंडियन कॉल सेंटर कर्मचारी के अंग्रेजी में बात करने की नकल भी उतारी.

Advertisement

भारतीयों के बारे में क्या बोले ट्रंप
डेलावेयर में इलेक्शन कैंपेन के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'अंदाजा लगाइये, आप भारत के एक व्यक्ति से बात कर रहे हैं. वह काम कैसे करता है? इसलिए मैंने यह बहाना बना कर फोन किया कि मैं अपने कार्ड के बारे में जानना चाहता हूं. मैंने कहा, ‘आप कहां से हैं.’ इसके बाद ट्रंप ने कॉल सेंटर के जवाब के बारे में बताते हुए भारतीय कर्मचारी के अंग्रेजी बोलने के स्टाइल की मिमिक्री की.

'मैं भारतीयों से नाराज नहीं'
हालांकि, इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, यह (भारत) एक महान देश है. मैं चीन से नाराज नहीं हूं. मैं जापान से नाराज नहीं हूं. मैं वियतनाम, भारत. . इन सभी देशों से नाराज नहीं हूं. मैं तो नेताओं की मूर्खता से नाराज हूं.’

Advertisement

बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली के होठों को लेकर उन्होंने कमेंट किया था. इससे पहले भी वे अमेरिका में मस्जिदों को बंद करने और मुसलमानों पर कड़ी निगरानी रखने का सुझाव भी दे चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement