
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनपर लगातार हो रहे हमलों और विवादों के मसले पर चुप्पी तोड़ी है. ट्रंप ने कहा कि वह राष्ट्रपति हैं तो यह सब होना सामान्य है. वहीं वायरटेपिंग के मामले पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं इसमें कुछ बुरा नहीं कर सकता, क्योंकि मैं राष्ट्रपति हूं और आप नहीं हो. डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात टाइम्स मैग्जीन से बातचीत में कही.
लगातार हो रहे विवाद
डोनाल्ड ट्रंप जब से राष्ट्रपति बने हैं उनके साथ लगातार विवाद जुड़ते आए हैं. वह अपने कई फैसलों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इनमें 7 मुस्लिम देशों पर बैन का मामला हो, या फिर हाल ही में जर्मन चांसलर एंजेला मॉर्केल से हाथ ना मिलाने का विवाद हो. वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन पर फोन टैप मामले पर भी लगातार विवाद रहा था. ट्रंप की टीम पर रूस के व्लादिमीर पुतिन की टीम से संबंध होने के भी आरोप लगे थे.