Advertisement

ट्रंप ने कहा- मेरे राष्ट्रपति रहने पर चीन सही ढंग से पेश आएगा

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके व्हाइट हाउस पहुंचने पर चीन सही ढंग से पेश आएगा और अमेरिका का मित्र होगा.

लव रघुवंशी
  • वॉशिंगटन,
  • 21 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:14 AM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके व्हाइट हाउस पहुंचने पर चीन सही ढंग से पेश आएगा और अमेरिका का मित्र होगा.

ट्रंप ने न्यू जर्सी में आयोजित एक चुनावी रैली में अपने समर्थकों से कहा, ‘मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं. चीन सही ढंग से पेश आएगा और हमारा मित्र होगा. मेरे अंतर्गत हम चीन के साथ बेहतर करेंगे और आर्थिक रूप से भी बेहतर करेंगे. वे हमारे देश का फिर से सम्मान करेंगे.’

Advertisement

छिड़ जाए व्यापार युद्ध
इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि चीन के साथ व्यापार युद्ध छिड़ जाए. रैली में ट्रंप ने कहा, ‘ये लोग कहते हैं कि व्यापार युद्ध होगा. व्यापार युद्ध? हम चीन के साथ 500 अरब डॉलर गवां रहे हैं. अगर व्यापार युद्ध हो तो भी किसको परवाह है. इस बारे में सोचिए. यहां 500 अरब डॉलर की बात है और मुझे व्यापार युद्ध के बारे में बता रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि व्यापार युद्ध की जो बात उनके विरोधी कह रहे हैं वैसा नहीं होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement