Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप बोले- हिलेरी के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है

कोलोराडो में आयोजित एक चुनावी रैली में ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि अब मैं बिल्कुल अच्छा नहीं बनने वाला. मैं अब उनसे मुकाबले के लिए तैयार हूं.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
प्रियंका झा
  • वॉशिंगटन,
  • 30 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी से अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के भाषण को औसत बताते हुए कहा है कि उन्होंने हिलेरी के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है. साथ ही अब वह ‘श्रीमान् भले इंसान’ नहीं बने रहेंगे.

कोलोराडो में आयोजित एक चुनावी रैली में ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि यह दिलचस्प है, हर वक्त मैं उनका जिक्र करता हूं, उन्हें देखकर हर कोई ‘चीखता-चिल्लाता’ है और क्या आप जानते हैं कि मैं भला बना रहा? लेकिन, कल रात के उस प्रदर्शन के बाद अब मैं बिल्कुल अच्छा नहीं बनने वाला. मैं अब उनसे मुकाबले के लिए तैयार हूं.' डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने पर हिलेरी के स्वीकृति भाषण के एक दिन बाद अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति में ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस की दौड़ में ‘अब कोई भला इंसान नहीं होगा’.

Advertisement

ट्रंप के चुनावी कैंपेन से नकारात्मकता झलकती है: हिलेरी
दूसरी तरफ हिलेरी ने नकारात्मक मुहिम चलाने के लिए अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है. हिलेरी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार टिम केन के साथ पेंसिल्वेनिया एवं ओहायो के तीन दिवसीय बस दौरे की शुरूआत करते हुए कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका कमजोर है, हम गिरावट की ओर जा रहे हैं. मैं आपको यह बता सकती हूं कि अमेरिका भविष्य के अवसर भुनाने के लिए विश्व में सबसे अच्छा देश है.' विदेश मंत्री, प्रथम महिला एवं सीनेटर रहीं 68 वर्षीय हिलेरी ने कहा कि उनकी मुहिम सकारात्मक उर्जा पर आधारित है और आरोप लगाया कि ट्रंप की मुहिम से नकारात्मकता झलकती है.

नए वीडियो में ट्रंप ने हिलेरी के वादों को चुनौती दी
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप हिलेरी को नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं गंवा रहे हैं. इसी कड़ी में उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने हिलेरी की रोजगार, कर और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को चुनौती दी है. एक दिन पहले ही हिलेरी क्लिंटन ने बढ़िया नेतृत्व प्रदान करने के वादा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement