Advertisement

उत्तर कोरिया पर हमले के लिए तैयार है अमेरिकी सेनाः ट्रंप

ट्रंप ने ट्विटर पर अपने साढ़े तीन करोड़ फालोअर्स से कहा, उत्तर कोरिया अगर अविवेकपूर्ण तरीके से काम करता है तो सैन्य समाधान पूरी तरह से तय हैं, और तैयारी है. उम्मीद है उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन कोई दूसरा रास्ता तलाशेंगे.

अमेरिकी वायुसेना के बमवर्षक बी-1बी लांसर्स अमेरिकी वायुसेना के बमवर्षक बी-1बी लांसर्स
नंदलाल शर्मा
  • वॉशिंगटन ,
  • 12 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को एक अन्य चेतावनी जारी करते हुए शुक्रवार को कहा कि अगर प्योंगयांग अविवेकपूर्ण कार्रवाई करता है तो परमाणु हथियार संपन्न देश के खिलाफ सैन्य समाधान के इस्तेमाल की तैयारी है.

उन्होंने यूएस पैसिफिक कमांड के ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें अमेरिकी वायुसेना के बमवर्षक बी-1बी लांसर्स की तस्वीरें दिखाई गई हैं. ट्रंप ने ट्विटर पर अपने साढ़े तीन करोड़ फालोअर्स से कहा, उत्तर कोरिया अगर अविवेकपूर्ण तरीके से काम करता है तो सैन्य समाधान पूरी तरह से तय हैं, और तैयारी है. उम्मीद है उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन कोई दूसरा रास्ता तलाशेंगे.

Advertisement

पैसिफिक कमान ने अपने ट्वीट में कहा, गुआम में यूएसएएफ बी-1बी लांसर बमवर्षक कहे जाने पर आज रात यूएसएफके की जंग को पूरा करने के लिये तैयार खड़े हैं. ट्रंप ने गुरुवार को उत्तर कोरिया को नये सिरे से चेतावनी जारी करते हुये कहा था कि प्योंगयांग ने अगर अमेरिका या उसके किसी सहयोगी पर हमला करने के बारे में सोचा तो उस देश के साथ ऐसी चीजें होंगी जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा.

ट्रंप ने मंगलवार को दिये गये अपने बयान के संदर्भ में कहा कि उस दिन दिया गया उनका बयान पर्याप्त सख्त नहीं था और अब अमेरिका के लोगों के लिये कार्रवाई का समय है. ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि अमेरिका को दी गई उत्तर कोरियाई धमकी का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement