Advertisement

US प्राइमरी चुनाव: पांच और राज्य ट्रंप की झोली में, हिलेरी तीन राज्यों में जीतीं

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने सभी पांचों पूर्वोत्त्तर राज्यों में बड़ी जीत दर्ज करके पूर्वी तट प्राइमरी चुनावों में सूपड़ा साफ कर दिया जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की शीर्ष दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने मेरीलैंड, डेलावेयर और पेंसिल्वेनिया में जीत दर्ज की.

डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन की जीत डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन की जीत
संदीप कुमार सिंह
  • वाशिंगटन,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने सभी पांचों पूर्वोत्त्तर राज्यों में बड़ी जीत दर्ज करके पूर्वी तट प्राइमरी चुनावों में सूपड़ा साफ कर दिया जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की शीर्ष दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने मेरीलैंड, डेलावेयर और पेंसिल्वेनिया में जीत दर्ज की.

ट्रंप ने मेरीलैंड, कनेक्टिकट, डेलावेयर, पेंसिल्वेनिया और रोड आइलैंड में जीत दर्ज की। इसके बाद अब ट्रंप की पार्टी उम्मीदवार बनने की दावेदारी और अधिक मजबूत हो गई है लेकिन वह उम्मीदवार बनने के लिए 1237 डेलीगेट की आवश्यक संख्या को अभी नहीं छू पाए हैं.

Advertisement

मीडिया के अनुमानों के अनुसार कनेक्टिकट में हिलेरी को अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. वरमोंट के सीनेटर सैंडर्स रोड आइलैंड में थोड़े से अंतर से आगे चल रहे हैं. हालांकि, हिलेरी ने 3 राज्यों के प्राइमरी में जीत हासिल की है.

तीन राज्यों में मिली जीत हिलेरी को भी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के निकट ले गई है लेकिन वह 2383 डेलीगेट की आवश्यक संख्या से अब भी पीछे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement