Advertisement

यूएस में मुस्लिमों बैन के संशोधित आदेश पर कल लग सकती है ट्रंप की मुहर

अमेरिका में मुसलमानों की एंट्री पर रोक लगाने वाले इस आदेश की दुनियाभर में आलोचना की गई है. अमेरिका में सभी शरणार्थियों पर 120 दिन की रोक लगायी गयी थी जबकि सीरियाई शरणार्थियों पर स्थायी रोक लगायी गयी थी.

सात देशों के नागरिकों पर बैन सात देशों के नागरिकों पर बैन
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को उस संशोधित शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं जिसमें सात मुस्लिम देशों के नागरिकों की एंट्री पर रोक लगाई गई है. अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक पहले के आदेश के बाद देशभर में और हवाई अड्डों पर अफरातफरी मचने के एक महीने बाद ट्रंप संशोधित आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.

सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रपति होमलैंड सुरक्षा विभाग में नए शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे. हालांकि आदेश में किए गए बदलाव को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने 27 जनवरी को आदेश दिया था जिसके मुताबिक सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों पर 90 दिन के लिए अमेरिका में प्रवेश करने से अस्थायी रोक लगा दी गई थी.

Advertisement

अमेरिका में मुसलमानों की एंट्री पर रोक लगाने वाले इस आदेश की दुनियाभर में आलोचना की गई है. अमेरिका में सभी शरणार्थियों पर 120 दिन की रोक लगायी गयी थी जबकि सीरियाई शरणार्थियों पर स्थायी रोक लगायी गयी थी. फैसले पर कई देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हुये थे. सिएटल में जिला जज ने ट्रंप के इस शासकीय आदेश पर रोक लगा दी थी.

'मुस्लिमों पर बैन नहीं'

ट्रंप ने एक इंटरव्यू में इस बात से इनकार किया कि यह मुसलमानों पर प्रतिबंध है. उन्होंने कहा, ‘नहीं, यह मुसलमानों पर प्रतिबंध नहीं है बल्कि उन देशों पर प्रतिबंध है जिनसे बहुत खतरा है.' यह पूछे जाने कि क्या उन्हें इस बात की चिंता है कि इससे दुनियाभर के मुसलमान नाराज हो जाएंगे, उन्होंने कहा, ‘नाराज? अभी बहुत नाराजगी है. अब और अधिक नाराजगी कैसे हो सकती है?

Advertisement

क्या था ट्रंप का फैसला

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति का पद संभालने के एक सप्ताह बाद ही इस विवादास्पद आदेश पर हस्ताक्षर किए. जिन देशों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें ईरान, इराक, सीरिया, सूडान, लीबिया, यमन और सोमालिया शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement