Advertisement

ट्रंप का ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट करने वाले को नोबेल पुरस्कार देने की मांग

ट्विटर पर कई लोगों ने तो उसे अमेरिकन हीरो भी बना दिया. कई यूजर्स ने लिखा कि शायद ये 5-10 साल के सबसे अच्छा समय था. वहीं कुछ ने तो उस व्यक्ति को नोबेल शांति पुरस्कार देने तक की मांग कर दी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (रॉयटर्स) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (रॉयटर्स)
मोहित ग्रोवर
  • वाशिंगटन,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट 11 मिनट के लिए डिएक्टिवेट हो गया था. ट्विटर के कर्मचारी की एक गलती के कारण ऐसा हुआ था. जिस कर्मचारी ने ये गलती की उसका ऑफिस में आखिर दिन था. लेकिन जैसे लोगों को ये पता लगा तो सोशल मीडिया पर सभी उसे थैंक्यू करने लगे.

ट्विटर पर कई लोगों ने तो उसे अमेरिकन हीरो भी बना दिया. कई यूजर्स ने लिखा कि शायद ये 5-10 साल के सबसे अच्छा समय था. वहीं कुछ ने तो उस व्यक्ति को नोबेल शांति पुरस्कार देने तक की मांग कर दी.

Advertisement
एक यूजर ने ट्विटर से अपील कर कहा कि ट्रंप को ट्विटर लैंड पर हमेशा के लिए ट्रैवल बैन कर दें. वह नियमों को तोड़ रहे हैं.

आपको बता दें कि अमेरिकी समय अनुसार, गुरुवार शाम 7 बजे ट्रंप का ट्विटर अकाउंट उपलब्ध नहीं बता रहा था. जिसके 10 मिनट बाद ही यह काम करना शुरू कर दिया गया था.

इसके बाद ट्विटर की ओर से बयान भी किया गया था. ट्विटर की ओर से कहा गया है कि कुछ देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट ट्विटर के कर्मचारी की मानवीय भूल के कारण डिएक्टिवेट हो गया था. अकाउंट 11 मिनट तक के लिए बंद रहा, लेकिन अब इसे ठीक कर दिया गया है. ये भूल कैसे हुई हम इसकी जांच कर रहे हैं.

बाद में पता चला कि ट्विटर कस्टमर सपोर्ट में काम करने वाले कर्मचारी ने ऐसा किया था. यह उसका ट्विटर के साथ आखिरी दिन था. अब मामले की जांच हो रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया में ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं. डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर पर 4 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. ट्रंप लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट करते रहते हैं, फिर चाहे वह किसी से मुलाकात का ट्वीट हो या फिर नॉर्थ कोरिया का मजाक उड़ाने को लेकर. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement