Advertisement

यूक्रेन विवाद से नाराज ट्रंप ने रद्द की पुतिन के साथ बैठक

अर्जेंटीना में होने वाली इस बहुचर्चित मुलाकात के होने की उम्मीदें अब पूरी तरह से समाप्त हो गई हैं.

अमेरिकी राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

यूक्रेन विवाद से नाराज होकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली बैठक को रद्द कर दी है. दोनों नेताओं के बीच अर्जेंटीना में जी-20 समिट में ये अहम बैठक होने वाली थी.

लेकिन इससे पहले ही ट्रंप ने ट्वीट कर रूस द्वारा यूक्रेन के जहाज-नाविकों को रिहा ना करने के कारण नाराजगी जाहिर की.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "इस तथ्य के आधार पर कि रूस ने जहाजों और नाविकों को यूक्रेन को वापस नहीं किया है, मैंने निर्णय लिया है कि यह सभी के लिए अच्छा होगा कि मैं राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पूर्व निर्धारित बैठक रद्द कर दूं. उन्होंने कहा, "इस स्थिति के सुलझने के बाद मैं उनके साथ एक अर्थपूर्ण बैठक को लेकर आशान्वित हूं."

अर्जेंटीना में जी20 सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा था कि वह शायद पुतिन से मिल सकते हैं. उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि यह पुतिन के साथ बैठक करने का सही समय है." ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उड़ान के दौरान ही यूक्रेन, रूस तनाव पर अंतिम रिपोर्ट मिल जाएगी.

आपको बता दें कि बीते रविवार को क्रीमियाई प्रायद्वीप में रूस की सेना ने यूक्रेन की नौसेना पर फायरिंग की थी. इस फायरिंग के दौरान ही रूस ने इन नाविकों को बंदी भी बना लिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement