Advertisement

नए लुक के लिए हर बार बाल कटवाना जरूरी नहीं

क्या आप भी उन महिलाओं में से हैं जो नए लुक के लिए हर बार बाल कटवा लेती हैं? आपके बाल चाहे जैसे भी हों लेकिन हर बार बाल कटवा लेना सही विकल्प तो बिल्कुल ही नहीं है.

find a new hair style find a new hair style
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

क्या आप भी उन महिलाओं में से हैं जो नए लुक के लिए हर बार बाल कटवा लेती हैं. आपके बाल चाहे जैसे भी हों लेकिन हर बार बाल कटवा लेना सही विकल्प तो बिल्कुल ही नहीं है.

नए और आसान हेयरस्टाइल से आप अपने लुक को एकदम अलग बना सकती हैं . इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर लग्जरी हेयर केयर और हेयर स्टाइल ब्रांड टीआईजीआई के पेशेवर विशेषज्ञ रोहित सोलंकी ने कुछ दिलचस्प टिप्स दिए हैं:

Advertisement

1. विषम हिप्पी चोटी: अपने सूखे और घुंघराले बालों को सही लुक देने के लिए थोड़ा सा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. एकतरफा मांग कर चोटी बना लें. अपने सिर के पीछे से तीन हिस्सों में अपने बालों को बांट लें और एक ढीली चोटी बना लें. चोटी बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि कुछ बाल चोटी से बाहर रहे, ताकि आपको एक अलग तरह का लुक मिल सके.

2. मूवीस्टार वेव: स्टार्स की तरह सीधे बालों की चाह रखने वाले भी बड़ी आसानी से ऐसा लुक अपना सकते हैं। हेयर आइरन की मदद से वेव बना सकते हैं. चेहरे से दूर दूसरी तरफ इन्हें मोड़ दें. ये लुक बहुत ही स्टाइलिश लगता है.

3. टॉपनॉट: अपने सिर के ठीक ऊपर चोटी बनाने के लिए एक ब्रश का इस्तेमाल करें. सभी छोटे और पकड़ में नहीं आने वाले बालों को स्प्रे की मदद से एकजुट कर लें और सिर के ऊपर एक गांठ बना लें और अब पिन की मदद से इसे बांध लें. जेल और स्प्रे की मदद से छोटे-छोटे बालों को एक नया लुक दें. आप अपने सिर के सामने वाले बालों को सपाट रूप से काट भी सकती हैं.

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement