Advertisement

सूर्य ग्रहण के समय इन 5 कामों को करने से बचें

साल का पहला सूर्य ग्रहण शुभ संकेत नहीं दे रहा है. इसके बुरे प्रभाव से बचने के उपाय करने के साथ ही कुछ ऐसी चीजों की जानकारी का होना भी जरूरी है जो इस दौरान नहीं करनी चाहिए...

इन पांच कामों को ग्रहण के दौरान करने से बचें इन पांच कामों को ग्रहण के दौरान करने से बचें
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

साल का पहला सूर्य ग्रहण है और यह भारत में आंशिक रूप से ही दिखाई दे रहा है. ग्रहण कुंभ राशि में है और ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले 8 मार्च की शाम 5.43 बजे से लग चुका है. जहां ग्रहण दिखाई नहीं देता है, वहां सूतक मान्य नहीं होता है.

साल का पहला सूर्य ग्रहण शुभ संकेत नहीं दे रहा है. इसके बुरे प्रभाव से बचने के उपाय करने के साथ ही कुछ ऐसी चीजों की जानकारी का होना भी जरूरी है जो इस दौरान नहीं करनी चाहिए. शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के समय कुछ काम स्वास्थ्य और धर्म की दृष्टि से वर्जित किए गए हैं. अगर आप इन कामों को नहीं जानते हैं तो यहां बताए गए इन पांच कामों को ग्रहण के दौरान करने से बचें.

Advertisement

1. ग्रहण के समय तेल मालिश नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से त्‍वचा संबंधी परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है.
2. ग्रहण के समय नकारात्‍मक ऊर्जा का प्रभाव ज्‍यादा रहता है इसलिए गर्भवती महिलाओं को बाहर नहीं निकलना चाहिए.
3. ग्रहण के समय पति-पत्‍नी को संबंध बनाने से बचना चाहिए.
4. कुंडली में दोष हो तो ग्रहण के समय व्‍याक्ति करे बाहर नहीं निकलना चाहिए. खासकर जिनकी राशि में राहु-केतु का प्रभाव ज्‍यादा हो.
5. शास्‍त्रों के अनुसार ग्रहण के समय पूजा-पाठ भी निषेध मना गया है. इसलिए सिर्फ मंत्रों का जप कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement