Advertisement

अगर न हो इंक्रीमेंट तो अपनाएं ये तरीके

ऑफिस में अच्छा इंक्रीमेंट नहीं हुआ तो ना लें टेंशन, आजमाएं ये 7 टिप्स...

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

कंपनियों में इंक्रीमेंट का सीजन चल रहा है. हर कोई चाहता है कि अच्‍छा इंक्रिमेंट अच्‍छा हो ताकि सैलरी ज्यादा से ज्यादा बढ़ सके. मगर आपकी उम्मीदों पर पाानी भी फिर  सकता है. कई बार ऐसा होता है जब आप सोच रहे होते हैं कि आपने साल भर अच्छा काम किया है और बॉस भी आपके इंक्रिमेंट में मदद करेंगे. लेकिन बाद में निराशा आपके हाथ लगती है तो निराश होने की कोई बात नहीं है.

Advertisement

इंक्रीमेंट नहीं होने के बाद अगर आप कंपनी बदलना चाहते हैं तो कोई बात नहीं मगर कंपनी बदलने की स्थिति में नहीं है और आगे भी वहीं काम करना है तो आपके लिए ये हैं ये 7 टिप्स:

1. सैलरी नहीं बढ़ने पर क्रिटिकली सोचें और हो सके तो अपने बॉस से बात करें कि किन वजहों से आपकी सलरी में कम बढ़ोतरी हुई है. उनसे यह पूछना ना भूले कि वो आपसे क्या चाहते हैं.

2. काम के अलावा आपको अपने सहकर्मियों के साथ अपने व्यवहार का भी मूल्‍यांकन करना चाहिए. हो सकता है कि आप ऑफिस में प्रोफेशनली बिहेव न कर पा रहे हों.

3. अगर बॉस ने आपकी खराब परफॉर्मेंस को सैलरी न बढ़ने की वजह बताया है तो यह आपके लिए परेशानी की बात हो सकती है. इससे उबरने के लिए नए आइडियाज लाएं और अपने काम में फर्क दिखाएं.

Advertisement

4. हो सकता है साल भर में आप चुनौती भरे काम लेने से कतराते रहे हों. समय आ गया है जब आप अपने नेतृत्व करने की क्षमता को बढ़ाएं और फ्रंट पर आकर काम करें.

5. ऑफिस आप चैरिटी करने तो आते नहीं हैं इसलिए कुछ भी अच्छा करें तो उसे अपने सहकर्मियों और बॉस के साथ शेयर जरूर करें.

6. आपकी कंपनी में आपके जिन सहकर्मियों की सैलरी बढ़ी है, ऑफिस में उनकी परफॉर्मेंस को भी देखें और खुद को जज करें.

7. कंपनी के लक्ष्य को जानें और देखें कि कंपनी किस काम में ज्यादा फोकस कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement