Advertisement

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: अमिताभ-आमिर की फिल्म का रिव्यू खराब, लोगों ने कहा- वाहियात

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पब्लिक ने बेहद खराब रिव्यू दिया है. उन्होेंने इसे निराशाजनक और बोरिंग कहा है.

आमिर खान (इंस्टाग्राम) आमिर खान (इंस्टाग्राम)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और अमिताभ बच्चन की मूवी "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. लेकिन मूवी को मिल रहे पब्लिक और क्रिटिक्स रिव्यू निराशाजनक हैं. करीब 240 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. देखा जाए तो दशकों बाद आमिर की किसी फिल्म को दर्शकों ने इस तरह खराब रिस्पॉन्स दिया है.

Advertisement

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने भी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को 2 स्टार देते हुए निराश करने वाली फिल्म बताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- ''हमेशा चमकने वाली चीज सोना नहीं होती. पहले पार्ट में कुछ एंटरटेनिंग मूमेंट हैं. बस सिर्फ इतना ही. Formula-ridden plot, सुविधा का पटकथा, कमजोर डायरेक्शन मुख्य अपराधी है.''

दूसरे ट्वीट में तरण ने लिखा- ''ठग्स को हॉलिडे पीरियड, जबरदस्त बने माहौल, इंप्रेसिव स्टारकास्ट का फायदा मिल सकता है. लेकिन आमिर की फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करना मुश्किल होगा. ठग्स ने सुनहरा अवसर खो दिया है.''

Review: परफॉर्मेंस ठीक, और बेहतर हो सकती थी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

कंट्रोवर्सियल फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने भी ठग्स का रिव्यू किया है. उन्होंने लिखा- ''ये पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन की इंग्लिश कॉपी है. आमिर खान अपनी ओरिजनेलिटी के लिए जाने जाते हैं लेकिन वे यहां जैक स्पैरो को कॉपी करते हुए नजर आए. इसलिए वे बहुत ज्यादा बोर करते हैं. अमित जी जब जब आते हैं फिल्म में जान आ जाती है. लेकिन उनकी मौजूदगी को बढ़ाया जा सकता था. KRK ने ठग्स को बोरिंग और आउटडेटेड बताया है.''

Advertisement

उन्होंने ट्विटर पर ठग्स के पब्लिस रिस्पॉन्स को भी शेयर किया. जिसमें एक यूजर ने लिखा- ''मूवी का पहला हाफ बेकार है. स्क्रीनप्ले धीमा है. स्टोरी घटिया है. मैं सिनेमाहॉल में हूं और ट्विटर देख रहा हूं इसका मतलब आप समझ सकेत हैं कि मूवी कैसी है. इससे रेस-3 ज्यादा बेहतर थी.''

प्रतीक मिश्रा नाम के दूसरे यूजर ने लिखा- ''ठग्स देख रहा हूं. लेकिन कोई मूवी को देखने के इच्छुक नहीं है. सभी लोग अपने मोबाइल पर बिजी हैं. मूवी बहुत बोरिंग है और इसे देखना पैसे की बर्बादी है.''

बॉलीवुड में बेटे की एंट्री पर क्या सोचते हैं आमिर? पहली बार बताया

आलोक आनंद नाम के यूजर ने लिखा कि 40 मिनट हो गए हैं पता ही नहीं चल रहा है कि फिल्म में क्या हो रहा है. ऐसे ही कई यूजर है तो आमिर की फिल्म को घटिया, कंफ्यूजिंग बता रहे हैं.

दशकों बाद क्या फ्लॉप होगी आमिर की फिल्म?

11 साल पहले आमिर खान की फिल्म मंगल पांडे: द राइजिंग (2007) रिलीज हुई थी. ये मूवी उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं कर पाई थी. मगंल पांडे फ्लॉप हुई थी. 37 करोड़ के बजट में बनी मूवी ने 28 करोड़ का ही लाइफटाइम बिजनेस किया था. हालांकि इसके बाद रिलीज हुई आमिर की सभी फिल्मों ने बंपर कमाई की. अब ठीक 11 साल बाद आमिर की मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स के नेगेटिव कमेंट मिल रहे हैं. हालांकि फिल्म का बज इस तरह से बना है कि व्यावसायिक नुकसान होने की उम्मीदें कम हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय में फिल्म का वीकेंड अच्छा जाएगा और ये आसानी से हिट हो जाएगी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement