Advertisement

साहेब बीवी और गैंगस्टर 3: वो बातें जो इसे पार्ट-1,2 से बनाती हैं अलग

"साहेब बीवी और गैंगस्टर गैंगस्टर -3"की रिलीज से पहले जानें फिल्म से जुड़ी वो बातें जो इसे पिछली 2 सीरीज से अलग बनाती है.

साहेब बीवी गैंगस्टर-3 का पोस्टर साहेब बीवी गैंगस्टर-3 का पोस्टर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी संजय दत्त, माही गिल, चित्रांगदा सिंह, सोहा अली खान और जिमी शेरगिल स्टारर फिल्म "साहेब बीवी और गैंगस्टर-3" 27 जुलाई को रिलीज हो रही है. इससे पहले आए फिल्म के दोनों पार्ट सक्सेसफुल रहे थे.

इस सीरीज की कहानी उत्तर प्रदेश के एक पूर्व रियासत के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसका मुखिया 'साहेब' (जिमी शेरगिल) है. साहेब की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी से बनती नहीं. ये सीरीज साहेब की जिंदगी में आए तीसरे गैंगस्टर को लेकर बनाई गई है. पिछले दो पार्ट में शान-शौकत के लिए ताकत, रंजिश और राजनीति को बखूबी दिखाया गया है.

Advertisement

आजादी के बाद रजवाड़ा परंपरा खत्म हो जाने और नई राजनीतिक व्यवस्था में राजघरानों के अपने वजूद के संघर्ष का फिल्मांकन देखने लायक है. ट्रेलर से जो फिल्म की झलक मिलती है उसके मुताबिक तीसरे पार्ट में भी रंजिश, बदला, ताकत, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और खोखले वजूद के संघर्ष की कहानी को दिखाया जाएगा.

तीसरे पार्ट में दर्शकों को बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. मूवी में संजय दत्त का होना इसे सबसे खास बनाता है. इसके अलावा दर्शकों को मूवी में पहले और दूसरे पार्ट से  क्या अलग देखने को मिलेगा. चलिए जानते हैं...

#1. एक बार फिर गैंगस्टर रोल में संजय दत्त

संजय दत्त मूवी का एक्स फैक्टर हैं. लंबे समय बाद किसी मूवी में वे खलनायक के रोल में दिखेंगे. हालांकि ''साहेब बीवी..'' में उनका रोल अब तक के निभाए गए गैंगस्टर रोल से बिल्कुल अलग होगा. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा भी कि ''मेरा रोल फिल्म वास्तव से एकदम हटके हैं.'' इस रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा में संजय दत्त को देखना फैंस के लिए सरप्राइज होगा.

Advertisement

साहेब बीवी और गैंगस्टर-3 में रोमांटिक सीन करते वक्त शरमाते थे संजय दत्त

#2. नई स्टारकास्ट

साहेब बीवी के पहले पार्ट में जिम्मी शेरगिल, रणदीप हुड्डा और माही गिल थे. दूसरे पार्ट से जिम्मी-माही के अलावा इरफान खान और सोहा अली खान जुड़े थे. अब तीसरे पार्ट में जिम्मी-माही के साथ संजय दत्त और चित्रांगदा सिंह नजर आएंगे. संजय दत्त के जुड़ने से फिल्म में कई गुना ज्यादा थ्रिलर और ड्रामा देखने को मिलेगा.

#3. लता मंगेशकर का सॉन्ग हुआ रीक्रिएट

मूवी में लता मंगेशकर के क्लासिक गाने ''लग जा गले'' को रीक्रिएट किया गया है. इसे जोनिता गांधी ने गाया है. गाने में चित्रांगदा सिंह और माही गिल नजर आ रही हैं. गाने के रीमिक्स वर्जन को अच्छे रिव्यूज नहीं मिल रहे. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नए वर्जन में वो क्लासिक टच नजर नहीं आ रहा.

साहब, बीवी और गैंगस्टर 3 में रीक्रिएट हुआ लता मंगेशकर का क्लासिकल गाना लग जा गले

#4. विदेशी है गैंगस्टर

साहेब बीवी गैंगस्टर की तीसरी सीरीज में गैंगस्टर घर में ही रहकर 'साहेब' यानी जिमी शेरगिल को नुकसान पहुंचाता है. पार्ट-3 में संजय दत्त गैंगस्टर रोल में हैं. इसमें बिजनेस एंगल जोड़ा गया है. पहली बार गैंगस्टर विदेश से अपना बिजनेस तबाह करके आता है. ये गैंगस्टर प्यार, मोहब्बत में कुर्बान होने के लिए मशहूर है.

Advertisement

#5. पिछली सीरीज से मूवी में एक्शन ज्यादा

साहेब बीवी गैंगस्टर-3 में पिछली दोनों सीरीज से ज्यादा एक्शन और फाइट सीन्स देखने को मिलेंगे. इसका अंदाजा दर्शकों को मूवी के ट्रेलर से लग गया होगा. पिछली फिल्मों में साजिश ज्यादा और एक्शन कम होता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement