Advertisement

एक्स गर्लफ्रेंड बिपाशा बसु की शादी पर बोले जॉन अब्राहम

जानें अपनी एक्स गर्लफ्रेंड बिपाशा बसु की शादी को लेकर जॉन अब्राहम ने क्या कहा?

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

एक्टर जॉन अब्राहम ने हाल ही में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड बिपाशा बसु की करण सिंह ग्रोवर की शादी पर बात की है. कभी एक दूसरे के साथ गेहरे रिलेशनशि‍प में रह चुके जॉन बिपाशा की लव स्टोरी का द इंड भी आखिर हो गया और दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बड़ गए.

पढ़ें पति करण की पहले हुई शादियों पर बोलीं बिपाशा

बिपाशा से ब्रेकअप के जल्द बाद जॉन अब्राहम ने इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रूंचल से शादी रचा ली. लेकिन बिपाशा बसु ने इस साल करण सिंह ग्रावर से शादी रचाई. हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान जॉन अब्राहम से यह पूछा गया कि वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड बिपाशा की शादी के बारे में क्या कहना चाहेंगे? तो उन्होंने कहा, मैं बिपाशा को 'ऑल द बेस्ट' कहना चाहूंगा.

Advertisement

देखें तस्वीरें: मिस ना करें बिपाशा-करण की ग्रैंड वेडिंग

जॉन और बिपाशा के ब्रेकअप की कई वजहें बताईं गईं थी यह भी कहा गया था कि जॉन ने प्रिया को लेकर बिपाशा को धोखा दिया. दूसरी और यह भी कहा गया कि बिपाशा अपने रिलेशनशिप को लेकर लॉयल नहीं थी इसलिए जॉन ने उनसे अलग होने का फैसला लिया. खैर इस एक्स कपल के ब्रेकअप की वजह कुछ भी रही हो लेकिन फिलहाल दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं अपनी दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement