Advertisement

'ए जेंटलमैन' का नया पोस्टर रिलीज, सिद्धार्थ संग लिपलॉक कर रही हैं जैकलीन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर 'ए जेंटलमैन' का नया पोस्टर रिलीज. पोस्टर में सिद्धार्थ संग जैकलील का लिपलॉक.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की आने वाली फिल्म 'ए जेंटलमैन' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में जैकलीन और सिद्धार्थ लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस बोल्ड पोस्टर को देखकर यह जाहिर है कि फिल्म में एक्शन के साथ-साथ रोमांस का भी खूब तड़का लगाया गया है. फिल्म के इस बोल्ड पोस्टर से जाहिर है फिल्म में सिद्धार्थ और जैकलीन के साथ में कई किसिंग सीन दिखने वाले हैं. पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाले सिद्धार्थ और जैकलीन की रोमांटिक कैमिस्ट्री पहले से ही चर्चा में है. अब देखना यह है कि फिल्म में सुंदर सुशील रिस्की और काया के किरदार में नजर आने वाली ये जोड़ी बड़े पर्दे पर क्या कमाल दिखाती है.

Advertisement

इससे पहले रिलीज हुए पोस्टर में सिद्धार्थ और जैकलीन एक्शन लुक में नजर आए थे. सिद्धार्थ मल्होत्रा ट्विटर पर पोस्टर को शेयर करते हुए सोमवार को इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी भी दी है.

पहले इस फिल्म को 'बैंग बैंग' की सीक्वल फिल्म कहा जा रहा था लेकिन मेकर्स इन खबरों को गलत बताया था.

फिल्म में सिद्धार्थ की सिंपल और एक्शन दोनों इमेज एक साथ दि‍खेंगी जबकि जैकलीन का किरदार नॉटी गर्ल का होगा. अपने हालिया टॉपलेस फोटोशूट के लिए चर्चा में आईं जैकलीन फिल्म में भी बिकिनी बेब की लुक में नजर आएंगी.

मियामी और बैंकॉक में शूट हुई इस फिल्म को कृष्ण डी.के. और राज निदिमोरू ने डायरेक्ट किया और इसका निर्देशन किया है फॉक्स स्टार स्टूडियो ने. यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement