Advertisement

BB12: कैप्टेंसी के लिए टॉर्चर सहेंगे ये 2 कंटेस्टेंट, कौन मारेगा बाजी?

बिग बॉस में कौन बनेगा अगला कैप्टन? कैप्टेंसी टास्क जीतने के लिए आपस में भिड़ेंगे ये दो कंटेस्टेंट्स.

बिग बॉस कंटेस्टेंट्स (कलर्स ट्विटर) बिग बॉस कंटेस्टेंट्स (कलर्स ट्विटर)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

बिग बॉस-12 में इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क में रोमिल चौधरी और शिवाशीष मिश्रा ने कैप्टेंसी की दावेदारी जीती है. गुरुवार को दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच जंग होगी. कैप्टनेंसी पाने के लिए शिवाशीष और रोमिल को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

दो टास्क के जरिए ये तय किया जाएगा कि कौन कैप्टेंसी की बाजी मारेगा. पहले टास्क के मुताबिक, दोनों कंटेस्टेंट्स का एक चैनल होगा. जिसे वे खुद ही चलाएंगे और दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. जिसका चैनल सबसे ज्यादा हंसाने में कामयाब रहेगा वो कैप्टेंसी की दावेदारी जीतेगा.

Advertisement

रोमिल अपने चैनल में सृष्टि रोडे के साथ फन एक्टिविटी करते हैं. सृष्टि मेघा धाड़े, शिवाशीष और दीपिका कक्कड़ का मास्क लगाती हैं, फिर रोमिल तीनों के बारे में फनी कमेंट्स करते हैं. वहीं शिवाशीष के चैनल में सुरभि राणा दीपिका, दीपक ठाकुर, सोमी खान का मास्क लगाती हैं.

इसके अलावा रोमिल और शिवाशीष को कैप्टेंसी पाने के लिए एक और अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा. उन्होंने घरवालों का टॉर्चर सहना होगा. इस बीच श्रीसंत भी भड़क जाते हैं. वहीं रोमिल कहते हैं कि वे अंधे हो जाएंगे लेकिन टास्क नहीं छोड़ेंगे. दोनों दावेदारों के बीच कैप्टेंसी की जंग मजेदार हो चली है. अब देखना होगा कौन इसे जीतता है.  

मालूम हो कि बिग बॉस-12 में इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क में रोमिल-श्रीसंत हिटमैन बने हैं. दोनों पर निर्भर करता है कि वे किस घरवाले की सुपारी लेकर उन्हें कैप्टेंसी रेस से बाहर करते हैं. वहीं इस हफ्ते के नॉमिनेशन में मेघा धाडे सुरक्षित हैं और 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं. इनमें रोहित, दीपिका, जसलीन, श्रीसंत, दीपक, शिवाशीष और सृष्टि शामिल हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement