Advertisement

'माही वे' गाने में जरीन खान के बोल्ड मूव्स देख सभी हॉट बेब्स को भूल जाएंगे आप

फिल्म 'वजह तुम' के गाने 'माही वे' के लिए जरीन खान बनीं पोल डांसर. देखें गाने में उनके बोल्ड डांस मूव्स.

जरीन खान जरीन खान
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

'हेट स्टोरी 3' की सक्सेस के बाद एक्ट्रेस जरीन खान एक बार फिर अपने बोल्ड अंदाज में लौट आईं हैं. आने वाली फिल्म 'वजह तुम' के हाल ही में जारी हुए गाने 'माही वे' में जरीन खान जैसे बोल्डनेस की सभी हदें पार करती नजर आ रही हैं.

'माही वे' गाना साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म कांटे के हिट गाने 'माही वे' का लेटेस्ट वर्जन है. पुराने गाने में मलाइका अरोड़ा का पोल डांस काफी फेमस हुआ था. इस सॉन्ग के नए वर्जन में जरीन खान मलाइका की राह पर चलते हुए पोल डांस करती नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में जरीन खान के सेक्सी मूव्स वाकई हैरान कर देने वाले हैं. खबरों की मानें तो जरीन खान ने खासतौर से इस गाने के लिए कुछ हफ्तों तक पोल डांस की ट्रेनिंग भी ली.

Advertisement

'माही वे' गाने को नए अंदाज में गाया है नेहा कक्कड़ ने और इसे कंपोज किया है गौरव रोशि‍न ने. इसके अलावा इस गाने को लिखा है कुमार ने. इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है, माही वे गाने को यूट्यूब पर 56 लाख से ज्यादा दर्शक मिल चुके हैं.

देखें 'माही वे' गाने में जरीन खान का बोल्ड अंदाज:


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement