Advertisement

कुंभ हादसे पर राजनीति न होः अखिलेश यादव

हादसे के दो दिनों बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इलाहाबाद की याद आई है. अखिलेश यादव मंगलवार को इलाहाबाद का दौरा कर रहे हैं.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

हादसे के दो दिनों बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इलाहाबाद की याद आई है. अखिलेश यादव मंगलवार को इलाहाबाद का दौरा कर रहे हैं.

इलाहाबाद पहुंचने के बाद वो रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां भगदड़ मची थी. स्टेशन के बाद यूपी के सीएम घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे पर सियासत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमारी प्राथमिकता यही है कि कुंभ स्नान सकुशल हों.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमें जांच रिपोर्ट पूरी होने का इंतजार है.

अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. सरकार की तरफ से जो भी हो सकता है वो हमने किया है.

घायलों को मरहम लगाने के बहाने अखिलेश यादव ने अपने राज्य के अधिकारियों और डॉक्टरों की भी पीठ थपथपा दी. साथ ही कहा कि मैं खुद सभी घायलों से मिल चुका हूं. घायलों ने इलाज के लिए किए गए इंतजाम की तारीफ की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 7-7 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं घायलों को अभी 5000 रुपये नकद और 1 लाख रुपये का चेक दे दिया गया है.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी मंगलवार को इलाहाबाद पहुंचे और स्वरुप रानी अस्पताल पहुंचकर रविवार को हुए हादसे के घायलों से मुलाकात की.

Advertisement

गौरतलब है कि रविवार को इलाहाबाद स्टेशन पर जोरदार भगदड़ मची थी जिसमें अब 36 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से 21 शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं 13 शव की पहचान नहीं की जा सकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement