Advertisement

बच्चे से भूलकर भी न कहें ये 6 बातें

मां-बाप की जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभा पाना संभवत: इस दुनिया का सबसे कठिन काम है. बच्चे को अच्छी तालीम देने के साथ ही उसे एक अच्छा इंसान बनाना भी मां-बाप की ही जिम्मेदारी होती है.

don't say these things to your child don't say these things to your child
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

मां-बाप की जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभा पाना संभवत: इस दुनिया का सबसे कठिन काम है. बच्चे को अच्छी तालीम देने के साथ ही उसे एक अच्छा इंसान बनाना भी मां-बाप की ही जिम्मेदारी होती है. ऐसे में कई ऐसे पड़ाव आते हैं जब मां-बाप को बच्चे के प्रति सख्त होना पड़ता है.

कई बार बच्चों को ये लगने लगता है कि उनके मां-बाप ही उनके सबसे बड़े दुश्मन हैं और कई बार मां-बाप को भी ये लगता है कि उनके बच्चे उनकी बिल्कुल भी परवाह नहीं करते. ये एक मुश्किल दौर होता है जिसे काफी सूझबूझ से निपटाया जा सकता है. मां-बाप कभी ये नहीं चाहते हैं कि उनका बच्चा कुछ भी ऐसा करे जिसकी वजह से उसे भविष्य में पछताना पड़े इसलिए वो अक्सर कुछ बातों को लेकर सख्त हो जाते हैं.

Advertisement

बच्चे को प्यार देने के साथ ही उनके साथ सख्त होना भी बहुत जरूरी है लेकिन कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जिन्हें कभी भी बच्चे से नहीं कहना चाहिए.

1. जब मैं तुम्हारे जितना था तो तुमसे लाख गुना अधिक जिम्मेदार था
अपने आप से अपने बच्चे की तुलना करना बहुत गलत बात है. बात-बात पर अपने बच्चे की तुलना करना सही नहीं है. इससे उसका मनोबल तो कम होगा. उसे आप ही उसके सबसे बड़े दुश्मन नजर आने लगेंगे.

2. तुम्हारा हर फैसला गलत होता है
अपने बच्चे को उसकी गलतियों पर टोकना सही है लेकिन उससे ये कभी न कहें कि वो जो कुछ भी करता है या करती है गलत ही होता है. इससे वो आपसे बातें छिपाने लगेगा या फिर झूठ बोलना शुरू कर देगा.

3. तुम अपने भाई-बहन जैसे क्यों नहीं हो?
बच्चे की तुलना उसी के छोटे या बड़े भाई-बहन से करना सही नहीं है. ऐसा करने से बच्चा अपने ही भाई-बहन को अपना दुश्मन समझना शुरू कर देगा.

Advertisement

4. मुझे अकेला छोड़ दो
बच्चे को गलती से भी ये न कहें. आपके ऐसा कहने पर वो खुद को उपेक्षित महसूस कर सकता है या ये भी हो सकता है कि वो डिप्रेशन में चला जाए. उसे लग सकता है कि कोई भी उसकी बात सुनने वाला नहीं है.

5. हमें तुम्हारी वजह से शर्मिंदा होना पड़ा
आपके द्वारा कहा गया ये वाक्य आपके बच्चे के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचा सकता है. वो डिप्रेशन में भी जा सकता है.

6. अपने दोस्तों का साथ छोड़ दो
हर बच्चे के लिए उसके दोस्त बहुत खास होते हैं. ऐसे में अगर आप किसी बच्चे से ये कहते हैं कि उसके दोस्त खराब हैं और उसे उनके साथ रहना छोड़ देना चाहिए तो आपकी ये बात बच्चे को दुखी कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement