Advertisement

मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी

दिल्ली पुलिस ने शकरपुर में हुए मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड को सुलझा लिया है. इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. लेकिन मामला खुलने के बाद कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

दिल्ली पुलिस ने शकरपुर में हुए मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड को सुलझा लिया है. इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. लेकिन मामला खुलने के बाद कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई है.

एक तरफ जहां इस हत्याकांड में घर में काम करने वाली नौकरानी शामिल हैं. वहीं दूसरी और हत्या की वजह वो कंगन थे जिन्हें सोने का समझा जा रहा था पर वो निकले पीतल के.

Advertisement

दिल्ली के शकरपुर में हुए दोहरे हत्याकांड की वारदात को पुलिस ने सुलझाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं. जांच में खुलासा हुआ कि घर में पार्ट टाइम काम करने वाली नौकरानी ही इस कत्ल की मास्टरमाइंड थी. जिसने अपने साथ इस वारदात में तीन और लोगों को शामिल किया और मां-बेटी के कत्ल को अंजाम दिया.

दरअसल लक्ष्मी नगर में हुई मां-बेटी की हत्या की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस हत्या कांड के पीछे लूट का मकसद था. गिरफ्तार हुए चारों लोगों पर आरोप है कि इन्होंने बीते 17 अगस्त को शकरपुर में एक मां-बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी. जांच के दौरान पुलिस को इस बात का शक था कि इस हत्याकांड के पीछे किसी जानने वाले का हाथ हो सकता है  जो बात में सही साबित हुई.

Advertisement

जांच की सुई पहले अनीता पर गई लेकिन धीरे धीरे स्थिति साफ हुई. नौकरानी चंदना नाम तक पहुंचने के बाद पुलिस ने बाकी आरोपियों प्रेम, उर्मिला और रखाल को भी गिरफ्तार कर लिया.

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि घरों में काम करने वाले नौकर या नौकरानियों का वेरिफिकेशन कितना जरूरी है. आंख मूंद कर उन पर विश्वास करना किसी को भी भारी पड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement