Advertisement

दिल्ली में डबल मर्डर: फाइनेंसर हुड्डा और उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. फाइनेंसर अमित हुड्डा और उसके सहयोगी निखिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या की वजह लेन-देन को माना जा रहा है.

डबल मर्डर (प्रतीकात्मक फोटो- Aajtak) डबल मर्डर (प्रतीकात्मक फोटो- Aajtak)
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

  • दिल्ली में डबल मर्डर का मामला
  • फाइनेंसर और उसके सहयोगी की हत्या

दिल्ली में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. फाइनेंसर अमित हुड्डा और उसके सहयोगी निखिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या की वजह लेन-देन को माना जा रहा है.

मालूम हो कि 14 अक्टूबर को अचानक दोनों फाइनेंसर अमित हुड्डा और उसके सहयोगी निखिल गायब हो गए थे. इसके बाद 15 अक्टूबर को शाहबाद डेरी थाने में अमित हुड्डा के परिजनों की शिकायत पर किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया था.

Advertisement

17 अक्टूबर को मिली थी लाश

रोहिणी जिले की मुनक नहर से 17 अक्टूबर को दोनों की लाश मिली थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों शव रोहिणी के अम्बेडकर मोर्चरी में लावारिस रखवा दिए थे, जबकि शाहबाद डेरी थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज हुआ था.

निखिल का आज होगा पोस्टमार्टम

अमित का पोस्टमार्टम हो चुका है, जबकि निखिल का आज सोमवार को पोस्टमार्टम होगा. इस बीच मिली जानकारी के मुताबिक, एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, दिल्ली पुलिस इनके अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement