Advertisement

रानी गायत्री बनेंगी 'झांसी की रानी', शुरू होगी एक नई कहानी

'एक था राजा एक थी रानी' में गायत्री का किरदार निभाने वाली दृष्टि की जल्दी ही सीरियल में मौत होने वाली है लेकिन इससे पहले गायत्री आपको झांसी की रानी के अवतार में तलवार चलाती हुई नजर आएंगी.

दृष्टि धामी और सिद्धांत कार्णिक दृष्टि धामी और सिद्धांत कार्णिक
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

सीरियल 'मधुबाला' से अपनी पहचान बनाने वाली दृष्टि धामी अब 'एक था राजा एक थी रानी' शो से फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं. खबर है कि इस शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला हैं.

गायत्री का किरदार निभा रहीं दृष्टि की जल्द ही शो में मौत हो जाएगी. फैन्स को अलविदा कहने से पहले दृष्टि झांसी की रानी के अवतार में तलवार चलाते नजर आएंगी. बड़ी रानी धोखे से उन पर वार करेंगी और गायत्री की मौत हो जाएगी.

Advertisement

आने वाले एपिसोड में झांसी की रानी का किरदार निभाने के लिए दृष्टि इन दिनों मार्शल आर्ट, घुड़सवारी और तलवारबाजी की ट्रेनिंग ले रही हैं. आने वाले एपि‍सोड में अपने राज्य को वापस लेने के लिए गायत्री झांसी की रानी के अवतार में बड़ी रानी मां से लड़ती नजर आएंगी.

जी टीवी पर आने वाले इस शो में एक राजा और एक आम लड़की की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. यह सीरियल 1940 के दशक के भारतीय राजा-महाराजाओं के काल पर आधारित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement