Advertisement

राहुल द्रविड़, माहेला जयवर्धने ICC क्रिकेट कमेटी में शामिल, अनिल कुंबले का बढ़ा कार्यकाल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने को आईसीसी क्रिकेट कमेटी में शामिल किया गया है. पहले से ही बड़े क्रिकेटरों से सुसज्जित इस कमेटी में इसके साथ ही और अधिक अनुभव का जुड़ाव हो गया है.

राहुल द्रविड़ और माहेला जयवर्धने राहुल द्रविड़ और माहेला जयवर्धने
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने को आईसीसी क्रिकेट कमेटी में शामिल किया गया है. पहले से ही बड़े क्रिकेटरों से सुसज्जित इस कमेटी में इसके साथ ही और अधिक अनुभव का जुड़ाव हो गया है. इन दोनों क्रिकेटरों के नाम 1996 से 2015 तक संयुक्त रूप से 1,161 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है.

Advertisement

राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑफ स्पिनर टिम मे का चयन वर्तमान कप्तानों द्वारा मौजूदा खिलाड़ियों के प्रतिनिधि के रूप में किया गया है. इन्होंने इस कमेटी में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और भारत के स्पिनर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन की जगह ली है. जबकि जयवर्धने ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर की जगह ली है. दोनों क्रिकेटरों का कार्यकाल तीन सालों का होगा. ये दोनों स्कॉटलैंड मे होने वाले आईसीसी के सालाना सम्मेलन से तीन हफ्ते पहले 31 मई और 1 जून को होने वाली पहली बैठक में शामिल होंगे. संगकारा समेत इन तीनों पूर्व क्रिकेटरों ने तीन सालों के अपने अंतिम कार्यकाल को समाप्त किया है.

इस दौरान, भारत के पूर्व कप्तान जो इस कमेटी के अध्यक्ष हैं उनका कार्यकाल तीन सालों के लिए बढ़ा दिया गया है. कुंबले की नियुक्ति इस पद पर 2012 में हुई थी. अब वो 2018 तक अध्यक्ष बने रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement