Advertisement

सिहर जाएंगे माउंट एवरेस्ट के बारे में ये बातें जानकर...

क्या आपको भी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई आकर्षित करने के साथ-साथ डराती है? क्या आप भी कभी सपने में खुद को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर देखते हैं? तो यह लेख जरूर पढ़ें...

Mount Everest Mount Everest
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

दुनिया में सबसे बड़ा-छोटा और लंबा-ऊंचा हम सभी के लिए हमेशा से ही आकर्षण और बहस का विषय रहा है. हम अपने बचपन के दिनों में ही इन्हें किसी कौतुहल की तरह देखते रहे हैं. दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग का रिकॉर्ड किसके पास है? उस बिल्डिंग में कितने माले हैं? उस बिल्डिंग का रिकॉर्ड कौन सा देश तोड़ सकता है? उसे किसने डिजाइन किया है? आदि-आदि.

इन्ही ऊंची चीजों के क्रम में अव्वल है माउंट एवरेस्ट. जिसके इर्द-गिर्द न जाने कितने किस्से हैं. कैसे हमारे पुरखे उम्र बीत जाने के बाद हिमालय का रुख किया करते हैं तो वहीं किस महिला ने सबसे पहले माउंट एवरेस्ट फतह की? कैसे किसी शख्स ने विकलांगता के बावजूद दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर झंडा गाड़ दिया. हालांकि इससे जुड़े कई दर्दनाक और भयावह किस्से भी हैं. कहा जाता है कि यहां पहुंचने के क्रम में अब तक हजारों लोग जानें गंवा चुके हैं.

यहां खास आपके लिए पेश हैं माउंट एवरेस्ट से जुड़े 12 डरावने फैक्ट्स..

1. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने और उसकी ऊंचाई से तालमेल बिठाने में लोगों को लगभग 40 दिन लग जाते हैं.

2. यहां हवा की रफ्तार 321 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है और यहां का तापमान -80 डिग्री फारेनहाइट तक जा सकता है.

3. लगभग 280 लोग अब तक माउंट एवरेस्ट पर जान गंवा चुके हैं.

4. यह 150 शरीरों की खुली कब्रगाह है.

5. अब तक 4000 से अधिक लोग माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश कर चुके हैं.

6. हर दस में से एक शख्स जो इसकी ऊंचाई तक पहुंचता है वो वापस बेस कैम्प तक नहीं पहुंच पाता.

6. साल 2014 में जब 7.8 मैग्निट्यूड का भूकंप आया था तो 16 लोग मारे गए और 61 लोग बुरी तरह घायल हुए.

7. माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के पूर्वोत्तर रिज रूट पर एक ग्रीन बूट नामक जगह है. यहां एक सेवांग पालजोर नामक इंडो-तिब्बत बॉर्डर फोर्स का सदस्य चढ़ाई के दौरान चल बसा था. उसने चढ़ाई के दौरान हरे जूते पहन रखे थे.

8. यह पर्वत आज भी 4 मिलीमीटर प्रति वर्ष की रफ्तार से बढ़ रहा है.

9. यहां एक छोटा और डरावना जम्पिंग मकड़ा रहता है. यह 22,000 फीट की ऊंचाई पर देखा जा सकता है.

10. आज इस पर्वत के आसपास लोगों द्वारा छोड़ा गया 50 टन से अधिक कचरा है.

11. जॉर्डन रोमेरो माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले सबसे छोटे इंसान हैं. वे तब महज 13 वर्ष के थे.

12. यूइचिरो मियूरा को दुनिया सबसे उम्रदराज इंसान के तौर पर जानती है जिन्होंने एवरेस्ट फतह किया. वे तब 80 वर्ष के थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement