Advertisement

ड्रीमगर्ल फर्स्ट रिव्यू, सेलेब्स ने बताया ब्लॉकबस्टर, कमाएगी 100 करोड़ रुपये

आयुष्मान खुराना, नुशरत भरूचा, विजय राज और अन्नू कपूर स्टारर ड्रीम गर्ल इस शुक्रवार रिलीज हो रही है. बुधवार को मुंबई में सेलेब्र‍िटीज के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्क्रीन‍िंग में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे. फिल्म देखने के बाद सितारों ने ड्रीम गर्ल को सुपरहिट बताया है.

आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

आयुष्मान खुराना, नुशरत भरूचा, विजय राज और अन्नू कपूर स्टारर ड्रीम गर्ल इस शुक्रवार रिलीज हो रही है. बुधवार को मुंबई में सेलेब्र‍िटीज के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्क्रीन‍िंग में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे. फिल्म देखने के बाद सितारों ने ड्रीम गर्ल को सुपरहिट बताया है.

कमाल आर खान ने ट्वीट कर लिखा, "हे भगवान, क्या फिल्म है. मेरी आंखों को भरोसा नहीं हो रहा है. यकीन करना मुश्किल है. ये एक ब्लॉकबस्टर है. राजशांड‍िल्य भविष्य के बेस्ट डायरेक्टर हैं. इस शुक्रवार से बॉलीवुड के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर, एक्टर उनका पीछा करना शुरू करने वाले हैं. आयुष्मान खुराना तो साधारण होकर भी बेस्ट हैं."

Advertisement

बॉलीवुड सेलेब्स के पसंदीदा हेयर ड्रेसर आलिम हकीम ने लिखा, मैंने प्रीव्यू देखा, ड्रीमगर्ल ब्लॉकबस्टर है. आयुष्मान, नुशरत की ग्रेट परफॉर्मेंस. शानदार लिखी और डायरेक्ट की गई फिल्म. बहुत बधाई ड्रीम गर्ल की टीम को.

एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने लिखा, आने वाले शुक्रवार से प्रोड्यूसर राज शांड‍िल्य का पीछा करने वाले हैं. ये फिल्म 100 करोड़ जरूर कमाएगी. आप सबको पूजा से प्यार हो जाएगा. आयुष्मान, नुशरत, अन्नू कपूर, मनजोत. गुड लक टीम.

बॉलीवुड कास्ट‍िंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने लिखा, "पूजा खुराना तुमने मेरा दिल जीत लिया. ये एक मजेदार फिल्म है पूरी टीम को बधाई. मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि पूजा खुराना तुमने मेरा द‍िल जीत लिया. तुम्हारे पास मेरा नंबर है, मुझे फोन करना."

धड़क फेम डायरेक्टर शंशाक खेतान ने लिखा, "ये फिल्म बहुत मजेदार और स्वीट है. आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के शानदार एक्टर्स में से एक हैं. उनकी पसंद सुपर है. फिल्म में वो शानदार दिखे हैं. फिल्म के डायलॉग शानदार हैं, जो आपको हंसाते रहते हैं."

Advertisement

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. ड्रीम गर्ल के बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने की उम्मीद है. सुपर सिनेमा के मुताबिक ड्रीम गर्ल पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6-7 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. इस फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म का प्रोडक्शन एकता कपूर के बैनर बालाजी मोशन पिक्चर ने किया है.

फिल्म के साथ राज शांडिल्य डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. इसके पहले उन्होंने कॉमेडी सर्कस में कपिल शर्मा, कृष्णा अभ‍िषेक के लिए स्क्र‍िप्ट लिखी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement