Advertisement

4700 करोड़ की ड्रग्स जब्त, बॉलीवुड प्रोड्यूसर गिरफ्तार

राजस्थान के राजस्व सतर्कता निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स जब्त करने का रिकॉर्ड बनाया है. राजस्थान में झीलों के शहर उदयपुर के पास एक गोदाम से 23.38 मीट्रिक टन यानी 23 हजार 800 किलोग्राम मेथाक्वालोन यानी मेनड्रेक्स के करीब दो करोड़ टेबलेट जब्त किए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्तशुदा ड्रग्स की कीमत 3300 करोड़ से लेकर 4700 करोड़ रुपये तक आंकी गई है.

सबसे बड़ा ड्रग्स जब्त करने का बना रिकॉर्ड सबसे बड़ा ड्रग्स जब्त करने का बना रिकॉर्ड
मुकेश कुमार/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

राजस्थान के राजस्व सतर्कता निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स जब्त करने का रिकॉर्ड बनाया है. राजस्थान में झीलों के शहर उदयपुर के पास एक गोदाम से 23.38 मीट्रिक टन यानी 23 हजार 800 किलोग्राम मेथाक्वालोन यानी मेनड्रेक्स के करीब दो करोड़ टेबलेट जब्त किए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्तशुदा ड्रग्स की कीमत 3300 करोड़ से लेकर 4700 करोड़ रुपये तक आंकी गई है.

निदेशालय के महानिदेशक जयंत मिश्रा ने आजतक को बताया कि इस जब्ती के बाद बॉलीवुड में जाने-माने नाम यानी फिल्म प्रोड्यूसर और फाइनेंसर सुभाष दुदानी को हिरासत में लिया है. बीएसएफ और राजस्थान पुलिस के सहयोग से कामयाब हुए इस ऑपरेशन के बाद अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल चल रही है. फिलहाल तो ये सारा गोरखधंधा स्थानीय स्तर पर ही चलता हुआ लग रहा है. पुलिस की जांच तेज है.

जयंत मिश्र के मुताबिक, इस पूरे गोरखधंधे का मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ के बाद उम्मीद है कि जल्दी ही गिरोह के बाकी और सरगनाओं को भी गिरफ्तार किया जा सकेगा. क्योंकि उदयपुर के पास किसी गोदाम में बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स होने की खुफिया जानकारी की पुष्टि होने के बाद 28 अक्तूबर को साझा टीम ने शहर से कुछ दूरी पर स्थित कालड़वास गांव के मरुधर ड्रिंक्स के गोदाम पर छापा मारा.

वहां दीवारों के अंदर छुपा कर रखे गए मेथाक्वालोन के टेबलेट, पाउडर और रसायनों का जखीरा बरामद किया गया. तहकीकात में चला कि राजसमंद में श्रीनाथ इंडस्ट्रीज की आड़ में भी ये गोरखधंधा चल रहा था. इन ठिकानों से मेथाक्वालोन के अलावा एसेटिक एनहाइड्राइड, एंथ्रनिलिक एसिड, टोल्यूडीन, फास्फोरस, कास्टिक सोडा और ट्राइक्लोराइड जैसे कुछ प्रतिबंधित रसायन भी बड़ी मात्रा में मिले, जिनका इस्तेमाल टेबलेट बनाने में किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement