Advertisement

प्रेग्नेंसी में दूध पीने से बढ़ेगी बच्चों की लंबाई...

चुस्त और तंदुरूस्त बच्चा हर पेरेंट्स को चाहिए होता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा लंबाई में भी अच्छा हो तो प्रेग्नेंसी के दौरान करें सिर्फ ये एक काम...

गर्भावस्था में दूध पीने से मां और बच्चे दोनों की हेल्थ अच्छी रहती है गर्भावस्था में दूध पीने से मां और बच्चे दोनों की हेल्थ अच्छी रहती है
वन्‍दना यादव
  • न्‍यूयार्क,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

बच्चों की लंबाई को लेकर अक्सर माएं उनके खानपान का पूरा ध्यान रखती हैं. साथ वह समय-समय पर इस विषय पर डॉक्टर की सलाह लेने से भी नहीं हिचकिचाती हैं. हाल में हुए एक शोध में पता चला है कि अगर मां गर्भावस्‍था के दौरान अपने आहार के प्रति सजग रहें तो उनके होने वाले बच्‍चे की लंबाई पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है.

Advertisement

कई देशों के विशेषज्ञों के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान रोज एक गिलास दूध के सेवन से बच्चे की लंबाई अच्छी होती है. शोध के दौरान 1980 के दशक में पैदा हुए बच्चों की लंबाई और गर्भवस्था के दौरान मां द्वारा दूध के सेवन से जुड़ी जानकारियों पर अध्ययन किया गया है. शोधकर्ताओं का मानना है कि शुरुआती दौर में दूध का सेवन आगे के सालों में भी बच्चों की लंबाई से संबंधित है.

यूरोपीय जर्नल के क्‍लीनिकल न्‍यूट्रीशन में प्रकाशित परिणाम के अनुसार, इस दौरान पैदा हुए बच्चों के वजन और लंबाई का विवरण लिया गया और 20 साल बाद दोबारा उनके वजन व लंबाई का विवरण लिया गया है. उनके अनुसार, जो महिलाएं प्रतिदिन 150 मिलीलीटर से अधिक दूध यानी एक ग्लास दूध का सेवन गर्भावस्था के दौरान अधिक करते हैं उनके बच्चों की लंबाई अच्छी रहती है.
इतना ही नहीं, शोध में यह भी पाया गया है कि गर्भावस्था के दौरान रोजाना एक ग्लास दूध पीने वाली महिलाओं के बच्चों में किशोरावस्था के दौरान इंसुलिन तेजी से बनता है जिससे उन्‍हें टाइप 2 डायबिटीज का खतरा भी कम होता है.

Advertisement

हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने यह भी पाया कि गर्भवस्‍था के दौरान अधिक दूध पीने से गर्भवती महिलाएं अपने बच्‍चों की आई क्‍यू लेवल को भी बढा़ सकती है क्‍योंकि दूध आयोडीन की भरपूर मात्रा होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement