Advertisement

फड़नवीस पर शिवसेना का निशाना- भारत माता की जय बोलने से नहीं खत्म होगी सूखे की मार

शिवसेना ने कहा कि राज्य में लोग पानी के लिए एक-दूसरे का खून पीने को उतारू हैं. भारत माता के बच्चे पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, तड़प रहे हैं.

ब्रजेश मिश्र
  • मुंबई,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने एक बार फिर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को निशाने पर लिया और सूखे की मार झेल रही जनता की पैरवी की है. पार्टी के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भारत माता की जय बोलते फिर रहे हैं और भारत माता के बच्चे पानी के लिए तरस रहे हैं.

Advertisement

शिवसेना ने कहा कि राज्य में लोग पानी के लिए एक-दूसरे का खून पीने को उतारू हैं. भारत माता के बच्चे पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, तड़प रहे हैं.

'लोगों को प्यासा नहीं रख सकती सरकार'
सामना के संपादकीय में कहा गया है- तीसरा महायुद्ध पानी के लिए लड़ा जाएगा, इस तरह की शापवाणी कई लोगों ने की है, जो होती दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र में पानी के लिए महायुद्ध की चिंगारी छिड़ चुकी है. दंगे और मारपीट हो रही है. राज्य सरकार पिछली सरकार पर ठीकरा फोड़ कर लोगों को प्यासा नहीं रख सकती.

'कुर्सी पर बैठो और पानी दो'
शिवसेना ने कहा कि मराठवाड़ा, उत्तर महाराष्ट्र में सूखा उग्र रूप धारण कर चुका है और सिर्फ भारत माता की जय बोलने से सूखे का असर कम नहीं होने वाला. भारत माता की जय बोलना ही पड़ेगा लेकिन सरकार, जय बोलने के लिए लोगों को जिंदा रहना होगा. मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठो और लोगों को पानी दो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement