Advertisement

ड्रग्स रैकेट केस में प्रवर्तन निदेशालय ने की विक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ

नशीली चीजों से जुड़े 6000 करोड़ रुपये के ब्लैकमनी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब के राजस्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मजीठिया सुबह 11 बजे तय समय पर जालंधर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे.

जगदीश भोला और विक्रम मजीठिया जगदीश भोला और विक्रम मजीठिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

ड्रग्स तस्करी से जुड़े 6000 करोड़ रुपये के कालाधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब के राजस्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मजीठिया सुबह 11 बजे तय समय पर जालंधर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे. ड्रग्स तस्करी मामले में पंजाब के मंत्री से पूछताछ

इस मामले में जांच के लिए आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों ने बताया, ‘मजीठिया का बयान पीएमएलए कानूनों के तहत दर्ज किया जाएगा और पूछताछ जारी है.’ प्रवर्तन निदेशालय एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह की जांच कर रही है, जिसका पता एनआरआई अनूप सिंह कहलों की गिरफ्तारी के बाद चला था. उसे मार्च, 2013 में फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में अन्य आरोपी के बयान के बाद मजीठिया का नाम उभरा था.

Advertisement

समन जारी होने के बाद मजीठिया ने केंद्रीय जांच एजेंसी से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया था. प्रवर्तन निदेशालय के जांचकर्ताओं ने पिछले कुछ साल के दौरान मजीठिया का वित्तीय लेखा और लेन-देन का ब्योरा मांगा था. उम्मीद की जा रही है कि मंत्री पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं के सामने इसे पेश करेंगे. इस मामले की जांच के दौरान कथित सरगना जगदीश भोला की गिरफ्तारी पिछले साल नवंबर हुई. भोला पंजाब पुलिस के बर्खास्त डीएसपी है.

भोला के खुलासे के आधार पर अमृतसर के कारोबारी बिट्टू अलख और जगजीत सिंह चहल को गिरफ्तार किया गया, जिनकी फार्मा कंपनी है. भोला और बिट्टू अभी भी जेल में हैं, जबकि चहल को इस साल मार्च में जमानत दे दी गई.

इन तीनों आरोपियों भोला, बिट्टू और चहल के अलवा बिट्टू के पिता मास्टर प्रताप सिंह से भी पूछताछ की गई और प्रवर्तन निदेशालय ने इनके बयान भी दर्ज किए.

Advertisement

सू़त्रों ने पहले बताया था कि चहल और बिट्टू के पिता ने अपने बयान में आरोप लगाया था कि मंत्री कनाडा स्थित मादक पदार्थ डीलर सतप्रीत सट्टा और परबिन्दर सिंह उर्फ पिंडी को जानते थे. चहल ने अपने बयान में कहा कि सट्टा को भारत में मजीठिया की ओर से दो बंदूकधारी और ड्राइवर के साथ कार मुहैया कराई गई थी.
ईडी सूत्रों ने कहा कि भोला के बयान में यह कहा गया कि मजीठिया के विवाह में सट्टा और पिंडी मौजूद थे. चहल की फार्मा कंपनी में कथित तौर पर कैटलिस्ट केमिकल- इफेड्रिन और सिउडो इफेड्रिन बनाया जाता था.

इस बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मजीठिया के इस्तीफे की मांग की है. वहीं, एबीवीपी ने ईडी के दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया और मजीठिया के इस्तीफे की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement